Gujarat Fortune Giants vs Patna Pirates: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को पटना ने प्रदीप नरवाल के दम पर अंतिम के मिनटों में 6 अंक से अपने नाम किया। कांटे की चल रही यह टक्कर 39-33 से आकर समाप्त हुआ।

इससे पहले खेले गए दिन के पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धा ने दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी ने दिल्ली 50-33 से हराया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1807″]

Live Blog

21:33 (IST)05 Oct 2019





















पटना आगे

गुजरात ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ मजबूत रखी और पटना को पछाड़ने का काम किया। प्रदीप नरवाल पटना को यहां से वापसी कराना चाहेंगे। पटना ने दो अंकों की बढ़त बना ली है।

21:27 (IST)05 Oct 2019





















रोमांचक मोड़ पर मैच

पटना और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। महज तीन मिनट का खेल रह गया है और दोनों टीमों के बीच महज दो अंकों का फासला है।

20:50 (IST)05 Oct 2019





















पहला मैच यूपी के नाम

दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धा ने दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी ने दिल्ली 50-33 से हराया।

20:26 (IST)05 Oct 2019





















पटना पाइरेट्स के इन खिलाड़ियों पर नजर

रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।

20:20 (IST)05 Oct 2019





















गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम

रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

20:15 (IST)05 Oct 2019





















प्वॉइंट्स टेबल का हाल

दबंग दिल्ली के लिए सातवां सीजन कमाल का रहा है। टीम ने सेमीफाइनल के लिए जगह बना ली है। दिल्ली की टीम प्रो कबड्डी लीग में पहली सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। यहां जानें बाकी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/