इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है। यह इस सीजन में दोनों टीमों का पहला मैच है। गुजरात और पंजाब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों की नजर जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने पर है।
IPL 2025 GT vs PBKS LIVE Score: Watch Here
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Indian Premier League, 2025
Gujarat Titans
232/5 (20.0)
Punjab Kings
243/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 5 )
Punjab Kings beat Gujarat Titans by 11 runs
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रिकॉर्ड
हालांकि पिछले कुछ समय में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसी होगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। पिछले सीजन में टाइटन्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ 89 रन पर आउट हो गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद अपने दो मुकाबलों में सिर्फ़ 159 और 162 रन ही बना पाई थी। लेकिन इस मैदान पर टाइटन्स ने तीन बार 199 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया, जिसमें से दो बार ने पंजाब ने चेज किया। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 172 रन है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले 7 टी20 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चार मैच जीती है। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है। इस मैदान पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर गुजरात टाइटंस ने ही बनाया था। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 233/3 का स्कोर बनाया था। वहीं सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड भी गुजरात टाइटंस के नाम ही है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया था।
पंजाब किंग्स और गुजरात के हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों में गुजरात को जीत मिली है। जबकि 2 मैचों में पंजाब को जीत हासिल हुई।
अहमदाबाद में देखने को मिलेगा पूरा एक्शन
अहमदाबाद में फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिला है। अहमदाबाद में पूरे दिन तेज धूप खिली रहेगी। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। मैच में उमस भी कम रहेगी। फील्डिंग करने वाली टीम को इतनी मुश्किल नहीं होगी। 25 मार्च को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
