GT vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में डेविड मिलर का शामिल नहीं किया था। टॉस के वक्त टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उन्हें निगल है और वह इस वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बाद केन विलियमसन ने उनकी इंजरी पर पूरा अपडेट दिया और बताया कि वो कितने दिनों तक अब एक्शन से दूर रह सकते हैं। इस मैच में गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए, लेकिन पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एक या दो सप्ताह तक मैदान से दूर रह सकते हैं मिलर
इस मैच में गुजरात ने मिलर की जगह प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन को शामिल किया था। केन ने गुजरात की पारी के बाद कहा कि डेविड मिलर अभी इंजर्ड हैं और वो आईपीएल से एक से दो सप्ताह तक दूर रह सकते हैं। केन ने कहा था कि हमने जो स्कोर पंजाब के खिलाफ बनाया है उस पर हम इस टीम को चैलेंज कर सकते हैं। नई गेंद से इस पिच पर मदद मिल रही है और इसका हम पूरा उपयोग करेंगे। गिल की पारी के बारे मे केन ने कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं। हालांकि केन का दावा खोखला रहा और पंजाब ने इस मैच में जीत दर्ज कर ली।
आपको बता दें कि इस मैच में मिलर की जगह टीम में शामिल किए गए केन का इस आईपीएल में गुजरात के लिए पहला मैच था। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए 22 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी नाबाद 89 रन की शानदार पारी खेली। साई सुदर्शन ने इस मैच में 33 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया 8 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वैसे इस मैच में गुजरात की पकड़ शुरुआत में मजबूत थी, लेकिन बाद में शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की पारी खेलकर इस टीम की मुंह से जीत छीन ली और पंजाब को जीत दिला दी। शशांक ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए।