इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज दो नई टीमें गुजरात टाइटंस (GT)और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच होगा। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। वहीं केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वह पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी कर चुके हैं। दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं। लखनऊ को प्लेऑफ का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन गुजरात को कम नहीं आंका जा सकता। ऐसे में आइए देखते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है।

गुजरात की टीम की बात करें तो टीम ने हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल और राशिद खान को आईपीएल मेगा ऑकश्न से पहले अपने साथ जोड़ा था। इसके अलावा टीम में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, मैथ्यू वेड, विजयशंकर और लॉकी फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ी हैं। गिल के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करते दिख सकते हैं। टीम को बड़ा झटका तब लगा जब जेसन रॉय टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

वहीं लखनऊ की बात करें तो टीम ने केएल राहुल के अलावा मार्क्स स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा था। इसके अलावा टीम में क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी होंगे। मार्क वुड के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा। उनकी जगह एंड्रयू टाय को मौका मिला है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को जोड़ना चाहती थी, लेकिन बीसीबी ने उन्हें अनुमति नहीं दी.

गुजरात टाइटंस स्क्वायड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साईं सुदर्शन, यश दयाल, नूर अहमद

लखनऊ सुपरजायंट्स स्क्वायड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, करन शर्मा, मयंक यादव, एंड्रयू टाय

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड मिलर, विजयशंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर और वरुण आरोन

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस,मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, अंकित राजपूत और आवेश खान