IPL GT Team 2024 Players List: गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में 38.15 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी। जब नीलामी खत्म हुई तो उसके पर्स में 7 करोड़ रुपए 85 लाख रुपए बचे हुए थे। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने पहले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा। फिर उमेश यादव को 5 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा। उसने अनकैप्ड ऑलराउंडर शाहरुख खान पर बड़ी रकम खर्च की।

गुजरात टाइटंस ने शाहरुख खान को 7 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा। गुजरात टाइटंस ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को 2 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। इसके अलावा कार्तिक त्यागी 60 लाख रुपए में खरीदा। उसने मानव सुतार को 20 लाख रुपए में खरीदा। गुजरात टाइटंस ने ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन में कुल 20 टी20 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपए में खरीदा। उसने विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को 20 लाख रुपए में खरीदा।

आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) के पास सिर्फ 2 साल का अनुभव है। दोनों ही सीजन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2022 में टीम चैंपियन बनी। 2023 में उप विजेता रही। हालांकि, अब टीम के पास कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं हैं। हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) में लौट गए हैं। आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई और गुजरात के बीच स्टार ऑलराउंडर का ट्रेड हुआ। हार्दिक पंड्या के जाने के बावजूद टीम राशिद खान, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के होने से मजबूत दिखाई देती है।

IPL Auction 2023 Live Sold and Unsold Full Players List: Check Here

IPL GT Team 2024 Players List

खिलाड़ीदेशरोलबेस प्राइसकितने में बिके
स्पेंसर जॉनसनऑस्ट्रेलियातेज गेंदबाज50 लाख रुपए10 करोड़ रुपए
शाहरुख खानभारत (अनकैप्ड)ऑलराउंडर20 लाख रुपए7 करोड़ 40 लाख रुपए
उमेश यादवभारतगेंदबाज2 करोड़ रुपए5 करोड़ 80 लाख रुपए
सुशांत मिश्राभारत (अनकैप्ड)तेज गेंदबाज20 लाख रुपए2 करोड़ 20 लाख रुपए
कार्तिक त्यागीभारत (अनकैप्ड)तेज गेंदबाज20 लाख रुपए60 लाख रुपए
अजमतुल्लाह उमरजईअफगानिस्तानऑलराउंडर50 लाख रुपए50 लाख रुपए
मानव सुतारभारत (अनकैप्ड)बॉलर/स्पिनर20 लाख रुपए20 लाख रुपए
रॉबिन मिंजभारत (अनकैप्ड)विकेटकीपर बल्लेबाज20 लाख रुपए20 लाख रुपए
डेविड मिलरसाउथ अफ्रीकाबल्लेबाज3.0 करोड़ रुपए
शुभमन गिलभारतबल्लेबाज8.0 करोड़ रुपए
मैथ्यू वेडऑस्ट्रेलियाविकेटकीपर बल्लेबाज2.40 करोड़ रुपए
ऋद्धिमान साहाभारतविकेटकीपर बल्लेबाज1.90 करोड़ रुपए
केन विलियमसनन्यूजीलैंडबल्लेबाज2.0 करोड़ रुपए
अभिनव मनोहरभारतबल्लेबाज2.60 करोड़ रुपए
बी साई सुदर्शनभारतबल्लेबाज20 लाख रुपए
दर्शन नालकांडेभारतगेंदबाज20 लाख रुपए
विजय शंकरभारतऑलराउंडर1.40 करोड़ रुपए
जयंत यादवभारतगेंदबाज1.70 करोड़ रुपए
राहुल तेवतियाभारतऑलराउंडर9.0 करोड़ रुपए
मोहम्मद शमीभारतगेंदबाज6.25 करोड़ रुपए
नूर अहमदअफगानिस्तानगेंदबाज30 लाख रुपए
साई किशोरभारतगेंदबाज3.0 करोड़ रुपए
राशिद खानअफगानिस्तानऑलराउंडर15 करोड़ रुपए
जोशुआ लिटिलआयरलैंडगेंदबाज4.40 करोड़ रुपए
मोहित शर्माभारतगेंदबाज50 लाख रुपए

IPL GT Team 2024 Released Players list

अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, उर्विल पटेल, यश दयाल।

ट्रेड में खरीदे गए खिलाड़ी: कोई नहीं।

ट्रेड में बेचे गए खिलाड़ी: हार्दिक पंड्या।

नीलामी के लिए पर्स में बची थी धनराशि: 38.15 करोड़ रुपये।