भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देखना अब जेब पर और भारी पड़ेगा। केंद्र सरकार ने प्रीमियम खेल आयोजनों पर जीएसटी (GST) की दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी है। इस फैसले के बाद आईपीएल टिकटों की कीमतें बढ़ जाएंगी।

1000 के टिकट के देने पड़ेंगे 1400 रुपये

उदाहरण के तौर पर पहले यदि किसी दर्शक को 1000 रुपये का टिकट लेना होता था, तो उस पर 28% जीएसटी लगने के बाद कीमत 1280 रुपये होती थी। लेकिन अब यही टिकट 40% जीएसटी के बाद 1400 रुपये का पड़ेगा। यानी केवल टैक्स की वजह से दर्शकों को करीब 120 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। स्टेडियम के अतिरिक्त शुल्क और ऑनलाइन बुकिंग चार्ज मिलाकर आईपीएल टिकट की कीमत और बढ़ सकती है।

सामान्य क्रिकेट मैच के टिकटों पर 18% ही GST

सरकार के ताजा फैसले के अनुसार, यह टैक्स ‘कैसीनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे प्रीमियम खेल आयोजनों’ पर लागू होगा। दिलचस्प बात यह है कि सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकटों पर फिलहाल 18% जीएसटी ही लगेगा। यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया या भारत बनाम इंग्लैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले देखने वालों पर टैक्स का यह नया बोझ नहीं आएगा।

क्या PKL और ISL में भी लागू होगा नियम?

जीएसटी काउंसिल की ओर से दरें तय करने के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या प्रो कबड्डी लीग (PKL) और इंडियन सुपर लीग (ISL) जैसे आयोजनों पर भी यही टैक्स लागू होगा या फिलहाल सिर्फ आईपीएल को ही इसके दायरे में रखा गया है।

सिनेमा प्रेमियों को राहत

दूसरी ओर, सिनेमा प्रेमियों को राहत दी गई है। सौ रुपये तक की फिल्म टिकटों पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, जबकि पहले यह 12% था। हालांकि, 100 रुपये से अधिक कीमत वाले टिकटों पर जीएसटी 18% ही रहेगा।

खेल का सामान हुआ सस्ता

खेल प्रेमियों के लिए एक और राहत की खबर यह है कि खेल का सामान सस्ता हो गया है। सरकार ने खेलों में इस्तेमाल होने वाले विशेष दस्ताने (Gloves) पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया है। इसी तरह, ‘खेल संबंधी सामान (सामान्य व्यायाम उपकरण को छोड़कर)’ पर भी टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है।

खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

इसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा, क्योंकि अब बैडमिंटन रैकेट, क्रिकेट के दस्ताने, फुटबॉल आदि खरीदना पहले से सस्ता होगा। कुल मिलाकर, जहां दर्शकों को आईपीएल देखने के लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी, वहीं खेल उपकरण और सामान खरीदना आसान और किफायती हो गया है।