टी20 क्रिकेट के इस दौर में हर खिलाड़ी खेलने के लिए उत्सुक रहता है। इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जिसने 2018 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और फिर संन्यास ले लिया था। अब सात साल बाद 39 वर्षीय खिलाड़ी की जिम्बाब्वे की टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के ग्रीम क्रेमर को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के स्क्वाड में चुना गया है। जिम्बाब्व ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी टिकट पक्का कर लिया था।
क्रेमर की बात करें तो वह 2017-18 के दौर में जिम्बाब्वे के अहम खिलाड़ियों में से एक थे। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 19 टेस्ट, 96 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। अब वह एक बार फिर से अपने देश के लिए खेलने को तैयार हैं। गौरतलब है जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा की कप्तानी में एक नए तेवर और अंदाज में नजर आ रही है।
हाल ही में अपने घर पर ही जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में मात दी थी। अब बारी है तीन मैचों की टी20 सीरीज की। इसी सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के स्क्वाड का ऐलान हुआ है। कुछ वक्त पहले जिम्बाब्वे की टीम में स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर की भी वापसी हुई थी। अब यह दूसरा ऐसा मामला क्रेमर के रूप में आया है कि कोई खिलाड़ी संन्यास और देश छोड़ने के बाद वापस लौट रहा है।
जिम्बाब्वे के लिए अच्छे आंकड़े
ग्रीम क्रेमर ने जिम्बाब्वे के लिए काफी क्रिकेट खेला है। उनके आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं। उनके नाम टेस्ट में 57 विकेट और एक शतक समेत 540 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 119 विकेट झटके और एक अर्धशतक समेत 744 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 35 विकेट हैं और अब 29 अक्टूबर से अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर से उनका कमाल देखने को मिल सकता है। उनकी नजरें निश्चित ही अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर होंगी।
जिम्बाब्वे का टी20 स्क्वाड
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रियान बर्ल, ब्रेंडन टेलर, ग्रीम क्रेमर, ब्रैड इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा।
