पुलवामा हमले के बाद आगामी विश्वकप में भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर बनी संशय की स्थिति साफ नहीं हो सकी है। सीओए और बीसीसीआई के बीच 22 फरवरी को हुई एक मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया कि अब भारत-पाक विश्वकप में खेलेंगे या नहीं इस बात का फैसला सरकार करेगी। इसी बीच इस मीटिंग में एक बड़ा फैसला आईपीएल के सीजन-12 को लेकर किया गया है। इस सीजन के आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम नहीं होगा और इस सेरेमनी की बचत का पैसा शहीद जवानों के परिवारों को दिया जाएगा।
बता दें कि 14 फरवरी को श्रीनगर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए एक आत्माघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से देश में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है। साथ ही सौरव गांगुली और हरभजन सिंह समेत देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों की ये राय थी कि भारत को किसी भी तरह से पाकिस्तान के साथ संबंध नहीं रखना चाहिए और विश्वकप में पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए। इसको लेकर आला अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी था, जिसमें ये फैसला लिया गया है।