ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अभी हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर क्रिकेट से कुछ दिन के लिए ब्रेक लेने का फैसला लिया था। इसके बाद क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर जारी था। लेकिन अपने इस फैसले पर मैक्सवेल ने कहा कि अब उनके सिर में किसी भी तरह की बीमारी का शैतान नहीं बचा है। अब वह बिल्कुल ठीक हैं और फ्रेश महसूस कर रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने यह ब्रेक पिछले साल अक्टूबर में लिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में उन्होंने शानदार वापसी की जिसमें उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की अगुआई करते हुए तेजी से रन बनाए। इस दिग्गज खिलाड़ी ने शुक्रवार यानी कि 10 नवंबर की रात 45 गेंद में नाबाद 83 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
इसके बाद मैक्सवेल ने ‘क्रिकेट डाट काम डाट एयू’ से बातचीत के दौरान कहा कि अब मुझ पर कोई मानसिक दबाव नहीं है। मुझे लगता है कि मैंने जो ब्रेक लिया यह उससे ही है। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सभी अधिकारियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे ठीक होने के लिये ब्रेक लेने की अनुमति दी क्योंकि मुझे लगता है कि अब मुझे इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 जनवरी से भारत के साथ उसकी सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए आ रही है लेकिन इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल को मौका नहीं दिया गया है। बीबीएल के दौरान जब उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर टीम वनडे क्रिकेट खेलने जा रही है लेकिन बीबीएल में मैं टी20 में अच्छा खेल रहा हूं। दोनों प्रारूपों में बड़ा अंतर है। बता दें कि मैक्सवेल के मेंटल हेल्थ ब्रेक पर कोहली ने भी उनका साथ दिया था।