वाणी कपूर, स्मृति मेहरा और गुरसिमर बडवाल ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के दूसरे दौर के बाद संयुक्त बढ़त बना ली है। तीनों ने 149 का स्कोर बनाया। नेहा त्रिपाठी 151 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है ।
स्मृति बुधवार को तीसरे स्थान पर थीं लेकिन उन्होंने गुरुवार को शानदार प्रजर्शन किया। उन्हंने पहले और दूसरे होल पर बर्डी लगाई। उन्हंने चौथे और पांचवें होल पर बोगी और डबल बोगी किया। दिल्ली की गौरी मोंगा 152 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि पंचकूला की अमनदीप द्राल छठे स्थान पर हैं।