आईपीएल की पिच पर गुजराती शेरों के खिलाफ ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के कायल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हो गये हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के बल्लेबाजी की तारीफ की है और उनकी बल्लेबाजी को आईपीएल के इतिहास की अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया है। ऋषभ पंत ने गुरुवार को गुजरात लायन्स के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में धुआंधार बैटिंग की और 43 गेंद में 97 रन बनाए। ऋषभ पंत की इस आतिशी पारी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उनका मुरीद बना दिया। सचिन ने ट्वीट कर ऋषभ पंत की तारीफ की और लिखा, ‘ आईपीएल के सभी सीजन की बेहतरीन पारियों में से एक है ऋषभ पंत की ये पारी। सचिन ने अपने इस ट्वीट को ऋषभ पंत को भी टैग किया। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भी सचिन के ट्वीट को रीट्वीट किया। बता दें कि ऋषभ पंत ने 43 बॉल पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।

बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स के बीच हुए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए। लेकिन दिल्ली ने महज 3 विकेट के नुकसान पर ही 214 रन बना लिये। ऋषभ पंत के इस बल्लेबाजी के कायल सदी के महानायक बिग बी भी हो गये। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ ऋषभ पंत ने क्या शानदार पारी खेली। शतक की कोई चिंता नहीं। हमलोगों के लिए यही प्रदर्शन ही बेजोड़ था।

इस मैच के बाद ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर आ गये हैं। पंत ने अब तक 20 छक्के और 20 चौके लगाए हैं। सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाडियों में डेविड वार्नर 23 छक्का लगाकर सबसे पहले हैं, जबकि रॉबिन उथप्पा 21 छक्का लगाकर दूसरे नंबर पर हैं।