एक खिलाड़ी के विरोध के कारण ग्लोबल टी-20 कनाडा में बुधवार को टोरंटो नेशनल्स और मॉंट्रियल टाइगर्स के बीच दूसरे राउंड का मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ। शुरुआत में जब बस टीम होटल से सीएए सेंटर, ब्राम्पटन के लिए खिलाड़ियों को लेने पहुंची दोनों टीमों ने उसमें बैठने इनकार कर दिया। ईएसपीएनक्रिकइंफो को मिली जानकारी के मुताबिक, बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण ऐसा विरोध दर्ज कराया गया था। हालांकि, यह विरोध अभी थमा नहीं है। फ्रैंचाइजी ने यदि खिलाड़ियों को उनके बकाये का भुगतान नहीं किया तो लीग के पहले सीजन के प्लेऑफ मुकाबले खटाई में पड़ सकते हैं। प्लेऑफ मुकाबले 8 अगस्त (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से) से होने हैं।

आयोजकों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘सात अगस्त, 2019 को मॉंट्रियल टाइगर्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच मैच में 2 घंटे की देरी हुई। ऐसा जीटी लीग, फ्रैंचाइजी मालिकों और खिलाड़ियों के बीच प्रक्रियात्मक मुद्दों के कारण हुआ। सभी हितधारकों ने बैठक की और मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।’ हालांकि, टीवी कवरेज के दौरान विरोध का कोई जिक्र नहीं किया गया। ग्लोबल टी-20 कनाडा ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:40 बजे एक ट्वीट किया गया था। इसमें भी विरोध का कोई जिक्र नहीं था। ट्वीट में तकनीकी कारणों से मैच में देरी होने की जानकारी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि यह स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 शुरू होगा। मैच पूरे 20 ओवर का खेला जाएगा।

खेल वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि बस खिलाड़ियों को लेकर दोपहर एक बजे चले थी। यह विरोध इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसमें टोरंटो नेशनल्स की टीम शामिल थी। टोरंटो नेशनल्स की कमान भारत को 2-2 वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह के हाथों में है। टोरंटो की टीम 6 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। हालांकि, मॉट्रियल टाइगर्स के खिलाफ मैच से पहले उसके 5 मैच में 4 अंक ही थे और यदि वह मैच छोड़ देती तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो जातीं। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा खतरा इसलिए उठाया, ताकि खिलाड़ियों को उनका बकाया का भुगतान हो सके।

[bc_video video_id=”6068179089001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इस टी-20 लीग के आयोजकों ने अपने फाउंडेशन YouWeCan के लिए फंड जुटाने को लेकर सोमवार रात एक सामाजिक कार्यक्रम भी किया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो का मानना है कि यह विरोध सिर्फ 2 टीमों तक ही सीमित नहीं है। उसने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अन्य टीमों ने अपनी फ्रैंचाइजी और लीग मालिकों बॉम्बे स्पोर्ट्स लिमिटेड से कहा है कि यदि बकाये का भुगतान नहीं किया गया तो वे प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। नाम न उजागर करने की शर्त पर एक खिलाड़ी ने खेल वेबसाइट को बताया, ‘जब तक हमें बकाए का भुगतान नहीं किया जाता हम खेलने नहीं जा रहे।’