क्रिकेट के खेल में जितना अहम बल्लेबाज के लिए अपने शॉट्स पर ध्यान देना है उतना ही अहम है मैदान पर चौकस रहना। जरा सी लापरवाही अकसर उन्हें भारी पड़ जाती है। ऐसी ही कुछ लापरवाही जीटी20 के मुकाबले देखने को मिली जहां आखिरी ओवर में एक रनआउट ने पूरा मैच पलट दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं।

बुधवार को जीटी20 लीग में ब्रैंप्टन वुल्व्स और मॉन्ट्रियाल टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। ब्रैंप्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 143 रन बनाए थे। मॉन्ट्रियाल की टीम को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। हालांकि ओवर की पहली ही गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अब्बास अफरीदी बेहद ही लापरवाह तरीके से आउट हुए जिसके कारण उनकी टीम मुकाबला हार गई।

कॉलिन ग्रैंडहोम ने दिखाई चतुराई

कॉलिन ग्रैंडहोम ने आखिरी ओवर डाला। स्ट्राइक पर खड़े कलीम साना ने गेंद को सामने की ओर खेलने की कोशिश की, सामने खड़े अब्बास अफरीदी रन के लिए दौड़े और ग्रैंडहोम से टकरा गए। इसी दौरान गेंद भी वहीं पहुंची। अफरीदी का ध्यान गेंद पर नहीं था, वह समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हुआ, इसी समय में ग्रैंडहोम ने चालाकी दिखाई और गेंद लेकर बेल्स गिरा दी। स्ट्राइक पर खड़े कलीम को यकीन नहीं हो रहा था कि अफरीदी ने इस तरह की लापरवाही दिखाई है। यह मॉन्ट्रियाल का आखिरी विकेट था। इस विकेट के गिरते ही टीम भी मैच हार गई।

अंकतालिका में टॉप पर है ब्रैंप्टन

इस जीत के साथ ब्रैंप्टन वुलव्स की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उनके चार मैचों में तीन जीत के साथ सात अंक हैं। वहीं मॉन्ट्रियाल की टीम दूसरे नंबर पर है। इस लीग का फाइनल मुकाबला छह अगस्त को खेला जाना है।