वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर छठी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन पारियां खेली, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने जो पारी खेली वह अपने आप में नायाब रही। मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने अलग-अलग सीजन में बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है जिसमें कपिल देव, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में मैक्सवेल ने खेली सबसे बड़ी पारी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी ग्लेन मैक्सवेल ने खेली। उन्होंने यह कमाल अपनी टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मैच में किया था जब उनकी टीम पूरी तरह से संकट में थी। उस मैच में कंगारू टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई। यह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी रही।

तीन भारतीय खिलाड़ियों ने किया था ऐसा कमाल

भारत की तरफ से तीन ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अलग-अलग वर्ल्ड कप सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया था जिसमें पहला नाम कपिल देव का है। कपिल देव ने यह कमाल 1983 वनडे वर्ल्ड कप में किया था और उन्होंने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। यह इस सीजन में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी साबित हुई थी। भारत की तरफ से दूसरी बार ऐसा कमाल करने वाले खिलाड़ी सौरव गांगुली थे जिन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में 183 रन की पारी खेली थी और यह इस सीजन में खेली गई सबसे बड़ी इनिंग साबित हुई थी। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज सहवाग ने यह कमाल 2011 वर्ल्ड कप में किया था और 175 रन की पारी खेली थी।

वर्ल्ड कप में हर सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

1975WC – ग्लेन टर्नर (171)

1979WC – विव रिचर्ड्स (138)
1983WC – कपिल देव (175)

1987WC – विव रिचर्ड्स (181)

1992WC – रमीज राजा (119)
1996WC – गैरी कर्स्टन (188)

1999WC – सौवर गांगुली (183)

2003WC – सी विशार्ट (172)
2007WC – इमरान खान (160)
2011WC – वीरेंद्र सहवाग (175)
2015WC – मार्टिन गुप्टिल (237)

2019WC – डेविड वार्नर (166)

2023WC – ग्लेन मैक्सवेल (201)