Glenn Maxwell: आरसीबी ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में तो जगह बना ली थी, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में इस टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और ये टीम फाइनल के होड़ से बाहर हो गई। एक बार फिर से आईपीएल के 17वें सीजन में भी इस टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

एलिमिनेटर मुकाबले में वैसे तो आरसीबी के प्रदर्शन को बहुत खराब नहीं कह सकते, लेकिन इस टीम की तरफ से रन थोड़े से कम बने और अगर इनका स्कोर 200 तक पहुंच जाता तो राजस्थान के लिए मुश्किल हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को सबसे बड़ा धोखा दिया और वो डक पर आउट हुए। सच कहें तो मैक्सवेल ने पूरे सीजन में आरसीबी को धोखा दिया और 9 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए और 11 करोड़ लेकर चलते बने।

मैक्सवेल ने दिया आरसीबी को पूरे सीजन में धोखा

मैक्सवेल किस तेवर के बल्लेबाज हैं इसके बारे में बताने की जरूरत शायद ही किसी को है, लेकिन आईपीएल 2024 में वो आरसीबी के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। यहां तक कि एलिमिनेटर जैसे अहम मैच में उनका उनका गोल्डन डक पर आउट होना टीम के लिए बड़ा सेटबैक रहा। आरसीबी मुसीबत में थी और जब मैक्सी बल्लेबाजी के लिए आए तब टीम को रन की जरूरत थी, लेकिन वो गोल्डन डक पर आउट होकर चले गए। अब भाई जब आप ऐसे मैच में भी रन नहीं बनाओगे तो फिर आप किस काम के हैं।

मैक्सवेल आरसीबी के साथ 2021 से ही जुड़े हुए हैं और इस सीजन में आरसीबी ने उन्हें 14.25 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन में मैक्सी ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 513 रन बनाए थे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से आरसीबी ने उन्हें 2022 में अपनी टीम के साथ जोड़ा और उनके लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किए। मैक्सवेल ने 2022 में आरसीबी के लिए 13 मैचों में 301 रन बनाए थे और फिर 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 400 रन बनाए थे, लेकिन 2024 में उनका शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा।

आईपीएल 2024 में मैक्सी को आरसीबी के लिए 9 मैचों में खेलने का मौका मिला। बीच में वो इंजरी की वजह से कुछ मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन इन 9 मैचों में उनका प्रदर्शन ऐसा रहा कि आप सिर पीट लेंगे। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 5.77 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 120.93 का रहा। इन 9 मैचों में मैक्सवेल 4 बार डक पर आउट हुए। आलम ये रहा कि मैक्सवेल अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट

18- दिनेश कार्तिक
18 – ग्लेन मैक्सवेल
17 – रोहित शर्मा<br>16-पीयूष चावला
16 – सुनील नरेन