India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। एशिया कप 2025 जीतने के बाद जहां टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कंगारुओं को चेतावनी दे डाली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले नेट्स में बॉलिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। उनके हाथ में फ्रैक्चर की भी जानकारी क्रिकबज के हवाले से मिली है।

कैसे लगी मैक्सवेल के चोट?

माउंट माउंगानुई में नेट प्रैक्टिस के दौरान मिच ओवेन का एक शॉट सीधे मैक्सवेल के हाथ पर जाकर लगा जिसके बाद उनकी हथेली में स्कैन के बाद फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तो जोश फिलिप को बतौर मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन लिया गया है। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद 19 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। वहीं 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

इस लिहाज से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोहरा शतक ठोकने वाले ग्लेन मैक्सवेल की यह चोट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़े झटके के रूप में साबित हो सकती है। ग्लेन मैक्सवेल की चोट को लेकर साथी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट ने बताया कि, मिच ओवेन को नेट में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। जिस वक्त शॉर्ट पड़ोस के नेट में खेल रहे थे उन्होंने बताया तभी ओवेन ने एक शॉट खेला जो ग्लेन मैक्सवेल की हथेल पर जाकर लगा। इसके बाद यह चोट देखने में काफी गंभीर लग रही थी।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, टिम डेविड, बेन ड्वारसुइस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुनेमन, मैथ्यू शॉर्ट, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टाइनिस, एडम जैम्पा।