भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है। इस सीरीज से ठीक पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम की चिंता जाहिर की है। मैक्सवेल ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित से निपटना उनकी टीम के लिए आसान नहीं होगा। इसकी वजह ऑस्ट्रेलिया में रोहित का शानदार रिकॉर्ड है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 27 वनडे मैचों में 51.95 की औसत से 1,143 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। मैक्लवेल ने कहा, ”रोहित भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं, अगर वह अपनी फॉर्म में हो तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता है। रोहित पिच पर समय बिताने के बाद बल्लेबजी को बहुत आसान बना देते हैं और ऐसे में किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं होता। रोहित के पास स्पिन और पेस दोनों ही गेंदबाजों को खेलने की काबिलियत है। भारत के लिए इस सीरीज में रोहित शर्मा सबसे सफल खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।”
मैक्सवेल ने कहा, ‘रोहित शर्मा जिस आसानी के साथ गेंदबाजों की धुनाई करते हैं वह देखते ही बनता है। रोहित के पास यह टैलेंट गॉड गिफ्टेड है। ऑस्ट्रेलिया में अच्छे से अच्छा बल्लेबाज अपना बेस्ट नहीं दे पाता, लेकिन रोहित बेखौफ होकर गेंदबाजों की धुनाई करते हैं।” साल 2016 के दौरे पर भी रोहित का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा था। इस साल एक बार फिर रोहित के पास अपने आप को साबित करने का मौका होगा।
बता दें कि दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से हो रही है और इसका पहला मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेले जाएंगे। हालांकि, भारतीय टेस्ट टीम से रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है। इस साल वनडे और टी-20 में बल्ले से रनों की बरसात करने वाले रोहित के लिए टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा।

