इन दिनों एक वीडियो फिर से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फैन जहीर खान को प्रपोज करती दिख रही है। एक तरफ महिला फैन को देख जहीर खान शर्मा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके साथी युवराज सिंह भी खूब मजे ले रहे हैं। दरअसल, ये वाकया टीवीएस कप टेस्ट सीरीज का है, जो भारत-पाकिस्तान के बीच खेली जा रही थी। तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा था।
भारत पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट गंवाकर 121 रन बना चुका था। वीरेंद्र सहवाग 82, जबकि राहुल द्रविड़ 5 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी स्क्रीन पर एक लड़की नजर आई। उसके हाथ में कागज था, जिस पर लिखा था ‘जहीर आई लव यू’। उस वक्त जहीर खान ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। ये देखते ही वो शर्माने लगे और कैमरे से नजरें चुराने लगे। इस बीच, साथ में बैठे युवराज सिंह उन्हें छेड़ने लगे। मौके की नजाकत को देखते हुए लगातार इसे टेलिकास्ट किया जाता रहा, जिसे देख बैटिंग कर रहे सहवाग भी मुस्कुराने लगे।
जहीर खान ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2003 में टीम इंडिया उप विजेता रही और 2011 में भारतीय टीम ने विश्व खिताब पर कब्जा किया। विश्व कप के इतिहास में जहीर ने कुल 44 विकेट लिए। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वह पांचवें पायदान पर रहे और भारतीयों में सबसे आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के विकेटों की बात करें तो जहीर तीसरे पायदान पर आते हैं। जहीर से आगे पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (414) और श्रीलंका के चमिंडा वास (355) विकेट लेकर उनसे आगे हैं। इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
जहीर खान ने 92 टेस्ट की 165 पारियों में 311 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/87 रहा। बात अगर 200 वनडे की करें, तो इस गेंदबाज ने 4.93 की इकोनॉमी के साथ 282 शिकार किए। वहीं, जहीर ने 17 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17 विकेट झटके।
