फीफा के नए अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो की सराहना ऐसे व्यक्ति के रूप में की गई है जो न तो राजनेता हैं और न ही सुपर स्टार लेकिन सुधारवादी मानसिकता वाले प्रशासक हैं जो भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी फुटबाल की वैश्विक संस्था को नए युग में ले जा सकते हैं। कई भाषा बोलने वाले स्विस-इतालवी वकील 45 साल के इनफेंटिनो को शुक्रवार को फीफा का नया अध्यक्ष चुना गया जिससे सेप ब्लाटर के विवादास्पद और उतार चढ़ाव से भरे 18 साल के कार्यकाल का समापन हुआ।
इंग्लैंड फुटबाल संघ के अध्यक्ष ग्रेग डाइक ने कहा कि वे राजनेता नहीं है, वे सुपर स्टार नहीं है। वे सिर्फ काफी संगठित व्यक्ति हैं। उन्होंने यूएफा का संचालन काफी अच्छी तरह किया और फीफा अध्यक्ष के रूप में वे शानदार होंगे’। इनफेंटिनो सात साल तक यूएफा महासचिव रहे और उन्हें माइकल प्लातिनी का बेहद करीबी माना जाता था।
अध्यक्ष पद की दौड़ में इनफेंटिनो के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले जोर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि फीफा प्रगति करेगा। प्रिंस अली ने कहा कि अब हम देखेंगे कि फीफा कौन सा रास्ता अपनाता है। उम्मीद करता हूं कि शुक्रवार को जिन सुधारवादी कदमों को स्वीकृति दी गई वे अस्थायी नहीं होंगे और फीफा व फुटबाल के भविष्य को बेहतर बनाएंगे। विश्व कप 2018 के मेजबान देश रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को ने भी कहा कि इनफेंटिनो इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं। मुत्को ने तास समाचार एजंसी से कहा, ‘मैं संतुष्ट हूं। हमने शुरुआत से ही उनका समर्थन किया था। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने जो भी योजना बनाई है वह सफल रहेगी। फुटबाल को उनकी तरह के व्यावहारिक और अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है’। फीफा की स्वतंत्र सुधार समिति के प्रमुख फ्रेंकोइस कैरार्ड ने कहा कि इनफेंटिनो सर्वश्रेष्ठ संभव व्यक्ति हैं।