Gujarat Giants-W Vs Mumbai Indians-W : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की 65 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की टीम को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने यह टीम 15.1 ओवर में 64 रन ही बना पाई और उसे 143 रन से हार मिली। हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। मुंबई की साइका इशाक ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3.1 ओवर में महज 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। डब्ल्यूपीएल 2023 में 5 मार्च 2023 को डबल हेडर है। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होना है। इन मुकाबलों से भी जुड़े लाइव अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women IPL 2023 Score: गुजरात जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस।
बेथ मूनी (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।
महिला क्रिकेट के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। आज से वुमन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई। नीचे वीडियो में आप हमारी महिला कप्तानों के चेहरों पर खुशी साफ पढ़ सकते हैं।
???????. https://t.co/tkxYBxHmlm
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 4, 2023
गुजरात जाइंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी।
डीवाई पाटिल के पिच की बात की जाए तो यहां का एक छोड़ 48 मीटर है जबकि दूसरा छोर 66 मीटर पर है। गेंदबाजों को इसे ध्यान में रखना होगा। इस मैच में ओस अहम भूमिका निभाएगा, लेकिन पिच पर एक हरा पैच है जिससे गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में नथाली जर्मनोस और अंजुम चोपड़ा के हिसाब से यहां काफी रन भी बने हैं। यानी इस पिच पर एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।
पांच फ्रेंचाइजी के कप्तान, मेग लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स), बेथ मूनी (गुजरात जायंट्स), हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस), स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और एलिसा हीली (यूपी वारियर्स) इस वक्त स्टेज पर पहुंच चुकी हैं।
मुंबई के खिलाफ मैच के लिए गुजरात जाइंट्स की संभावित अंतिम ग्यारह
बेथ मूनी (कप्तान, विकेटकीपर), सबबिनेनी मेघना, हरलीन देओल, ऐश गार्डनर, डी हेमलता, किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, हर्ले गाला/अश्वनी कुमारी, मानसी जोशी/मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव / सायका इशाक।
मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने महिला टीम को अपने पहले मैच से ठीक पहले ट्वीट करते बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज से महिला आइपीएल की शुरुआत हो रही है और मैं इसके लिए सबसे बधाई देता हूं, लेकिन मैं खास तौर पर अपनी महिला टीम को बधाई देना चाहता हूं।
#WPL kicks off today! Best wishes to all the teams. A special shout out to our girls @mipaltan go well
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 4, 2023
कियारा और कृति के परफॉर्मेंस के बाद पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन स्टेज पर पहुंच चुके हैं और उनकी पेशकश जारी है। दर्शकों में पहले महिला आइपीएल को लेकर गजब का रोमांच दिख रहा है।
वूमेन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से पहले मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने डांस परफॉर्मेंस किया।
गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला थोड़ी देर में होना है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर महिला प्रीमियर लीग के एंथम की जानकारी दी।
The #TATAWPL anthem is finally here! Witness the energy & enthusiasm as the inaugural match of the Women's Premier League starts! #YehTohBasShuruatHai!
— Jay Shah (@JayShah) March 4, 2023
#WPL2023 @BCCI @BCCIWomen @wplt20 @viacom18#BCCI#BCCIWomen#WomensPremierLeague pic.twitter.com/TRNVlDdQjq
इस टी20 लीग का लंबे समय से इंतजार था। इसमें कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दो नॉकआउट मैच समेत कुल 21 मुकाबले होंगे। इन सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपए में बेचा गया है। इसमें अडानी समूह का गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपए में खरीदा जाना भी शामिल है। खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों कुल 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इससे न केवल खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के साथ युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा।