फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से वह धाकड़ एंट्री कर सबकी नजरों में छाए थे, जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में अपने लिए जगह बनाई। वह आईपीएल से नेशनल क्रिकेट टीम में पहुंचे तो न केवल उनका नाम हुआ। बल्कि घर वालों का कद भी समाज में और बढ़ गया। गेंदबाज के शोहरत कमाने पर पहले पिता ने अपना पेशा बदला था और अब बड़े भाई ने काम बदल दिया है। बड़े भाई ने निजी कंपनी में नौकरी छोड़कर सिराज का मैनेजर बनना उचित समझा है। वह अब छोटे भाई के रूटीन से लेकर उसके शेड्यूल तक को मैनेज करते हैं। जबकि, पिता पहले ही ऑटो चलाना छोड़ चुके हैं। मो.सिराज (23) मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं। बेहद कमजोर परिवार से नाता रखने वाले सिराज बंजारा हिल्स इलाके में रहते थे।
[jwplayer 8zHCUDtv]
आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलते थे। पहले उनके पिता मो.गौस हैदराबाद में ऑटो रिक्शा चलाते थे। मगर बेटे की सफलता के बाद उन्होंने यह काम छोड़ दिया। ऐसा उन्होंने अपने बेटे के कहने पर ही किया है।
जबकि, बाद में बड़े भाई मो. इस्माइल ने भी अपना पेशा बदल लिया है। वह बेंगलुरु की एक आईटी फर्म में काम करते थे। नौकरी छोड़कर अब वह सिराज के मैनेजर बन चुके हैं। भाई की कामयाबी पर वह बेहद खुश होते हैं। खासकर तब, जब उन्हें देखकर कोई कहता है, “देखो, वह सिराज का बड़ा भाई है।” उन्होंने आगे बताया, “मैनेजर के नाते मैं उनकी हर चीज संभालता हूं। चाहे अकाउंट्स हो या फिर अन्य जरूरतें। मैं अपनी नई जिम्मेदारी का आनंद उठा रहा हूं।”
[jwplayer phbW7mIk]