खेल के मैदान में ऐसे तनाव भरे मौके भी आते हैं, कई बार खिलाड़ी की झड़प अपने साथी खिलाड़ी से हो जाती है। कई बार खिलाड़ियों के गुस्से का शिकार विपक्षी टीम को भी होना पड़ता है। लेकिन ऐसे मौके बिरले ही देखने को मिलते हैं जब खिलाड़ी अपने हारने की खीझ अपने कोच पर ही निकालना शुरू कर दे। हाल ही में ऐसा वाकया बुल्गारिया में देखने को मिला। जार्जिया के बॉक्सर लेवन शोनिया ने अपने मैच हारने की खीझ अपने कोच पर ही निकाल दी। लेवन शोनिया को बुलगारिया के स्पास जेनोव ने कुबरत पुलेव वर्सेज ह्यूजी फरी मुकाबले में पछाड़ दिया था। ये विजेता स्पास जेनोव के खिलाफ लेवन शोनिया के करियर की 12वीं हार थी।
Astonishing stuff from Bulgaria tonight as a boxer goes rogue after refusing to accept defeat and exchanges shots with his own coach. pic.twitter.com/mVsVOPB42p
— Michael Benson (@MichaelBensonn) October 27, 2018
I don’t know who the fighter is, but this fella just did this to his own trainer after his fight here in Bulgaria. He lost the fight btw pic.twitter.com/rxEt1WTphy
— Kugan Cassius (@KuganCassius) October 27, 2018
हार से उपजी खीझ के बीच लेवन शोनिया रिंग के भीतर ही कॉर्नर पर अपने कोच के साथ खड़े हुए थे। मैच समाप्त होने की आधिकारिक घोषणा से पहले शोनिया से अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के साथ एक और मुकाबला करने की चुनौती दी। लेकिन जब रेफरी ने इसमें दखल दिया तो शोनिया का गुस्सा अपने ट्रेनर पर फूट पड़ा। शोनिया ने अपने बाएं हाथ से ट्रेनर के मुंह पर एक जोरदार मुक्का जड़ दिया।
शोनिया के द्वारा अचानक मारे गए इस पंच से उनके ट्रेनर असहज हो गए। उन्होंने बॉक्सिंग रिंग की रस्सियों को पकड़कर खुद को गिरने से बचाया। इसी बीच शोनिया इसके बावजूद उन्हें पंच मारने की कोशिश करते रहे। दोनों के बीच तनाव बढ़ते देखकर मैच रैफरी को उनके बीच सुलह करवाने के लिए बीच में आना पड़ा। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।