भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपने पर बयान दिया है। क्रिकेटर से सांसद बने गंभीर का कहना है कि, अब भारत की व्हाइट बॉल टीम सुरक्षित हाथों में है। साथ ही उन्होंने टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए कहा है कि, अब वे व्हाइट बॉल क्रिकेट में और खतरनाक बल्लेबाज बन जाएंगे।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया है कि अब हमारे पास दो कप्तान हैं, एक रेड बॉल के लिए और दूसरा व्हाइट बॉल के लिए। रोहित शर्मा बतौर लीडर भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ अच्छा करेंगे। मैं कहे सकता हूं कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, मतलब वे दूसरे कप्तानों से तो कुछ सही कर रहे होंगे। रोहित शर्मा का शांत स्वभाव भी टीम के लिए काफी बेहतर रहेगा।’

विराट कोहली बनेंगे खतरनाक बल्लेबाज

विराट कोहली के रोल पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,’मुझे विश्वास है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट हो या रेड बॉल क्रिकेट अब हमें उनका बेस्ट नजर आएगा। वे निश्चित पूरे देश को गर्व महसूस करवाएंगे। व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी का प्रेशर हटने के बाद वे और खतरनाक बल्लेबाज बन जाएंगे अब।’ हर किसी को नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार है।

गंभीर ने ये भी कहा कि,’ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दो अलग क्रिकेट में दो अलग कप्तान होंगे। दो अलग लोगों का रवैया, सोचने का तरीका देखने को मिलेगा। विराट कोहली ने काफी लंबे समय तक टीम को संभाले रखा। उनका जोश और जोशीला अंदाज निश्चित ही देखने को मिलेगा चाहें वो कप्तान हों या ना हों।’

गौरतलब है कि भारतीय टीम को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा विराट कोहली के डिप्टी के तौर पर नजर आएंगे। इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं। जिसमें पहली बार रोहित शर्मा नियमित वनडे कप्तान के तौर पर नेतृत्व करेंगे।