वर्ल्ड कप फाइनल को एक हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन उसे लेकर बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है। कुछ के मुताबिक भारत असली चैंपियन थी वहीं कुछ ने ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप के लायक बताया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि यह वर्ल्ड कप बेस्ट टीम ही जीती है। उन्होंने अपने बयान में इशारों में अपने साथी रहे मोहम्मद कैफ को गलत ठहरा दिया।
गौतम गंभीर ने कहा बेस्ट टीम जीती वर्ल्ड कप
गौतम गंभीर ने कहा, ‘मेरे हिसाब से बेस्ट टीम ने ही वर्ल्ड कप जीता। यही सही बात है। भारत ने कमाल का खेल दिखाया, उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आखिर में वही टीम जीती जो बेस्ट थी। कुछ लोगों ने कहा की बेस्ट टीम नहीं जीती लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहद ही अजीब बयान था।’
मोहम्मद कैफ ने भारत को बताया था चैंपियन
कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, ‘फाइनल ऑस्ट्रेलिया का दिन रहा, वह जीत गए… ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन है। लेकिन भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते, टीम इंडिया को 11वें मैच में हार मिली। उनके पास बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज थे। यह दोनों चीजे कागजों पर है। रिलैक्स ऑस्ट्रेलिया’
वॉर्नर भी थे मोहम्मद कैफ के बयान से नाराज
वॉर्नर ने कहा, ‘मैं मोहम्मद कैफ को काफी पसंद करता हूं, लेकिन समस्या ये है कि कागज पर क्या है, ये सब मायने नहीं रखता है आखिर में ये महत्वपूर्ण है कि आपने उस दिन कैसा प्रदर्शन किया। इसी कारण इसे फाइनल कहा जाता है। यही दिन सबसे अहम होता है और ये किसी भी टीम के हक में जा सकता है।’