चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी अलग जगह बनाई है। लेकिन उन्हें यह सफलता एेसे ही नहीं मिली। इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। यह वाकये को याद करते हुए कुलदीप ने कहा कि जब किसी ने उनका सपोर्ट नहीं किया तो गौतम गंभीर उनके साथ खड़े थे और वह इसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं। क्रिकेटनेक्सट को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा था कि, मैं हमेशा गौतम भाई का शुक्रगुजार रहूंगा, क्योंकि जब मैं कुछ नहीं था तो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया था। यह वो समय था, जब मुझे कोई भी नहीं जानता था। उन्होंने बताया था कि मैं गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स में खेल चुका हूं।
उन्होंने कहा था कि मैं भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलना चाहता था, लेकिन उसके लिए मुझे उनके जैसे किसी शख्स की गाइडेंस की जरूरत थी। साल 2012 के आईपीएल में कुलदीप को मुंबई इंडियन्स ने खरीदा था, लेकिन वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे थे। इसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2014 की चैम्पियंस लीग में मौका दिया और गौतम गंभीर ने उनका बखूबी इस्तेमाल किया था। कुलदीप भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं और तेज गेंदबाज बनने की बजाय अपने कोच की सलाह मानकर उन्होंने इस पर काम किया था।
गौरतलब है कि अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 33 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था, जिसमें खतरनाक डेविड वॉर्नर भी शामिल थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 282 रनों का लक्ष्य रखा था। एक वक्त पर भारत के 87 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे।
