क्रिकेट में रन आउट होना बड़ी बात नहीं है, लेकिन काई बार बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट होता है। जैसे स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज सीधा शॉट खेले गेंदबाज से छूकर स्टंप पर गेंद लग जाए और नॉन स्ट्राइकर रन आउट हो जाए। कई बार नॉन स्ट्राइकर चालाकी का भी शिकार हो जाता है जब रविचंद्रन अश्विन जैसा गेंदबाज गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइक पर रन आउट करने से नहीं चूकता। इससे विवाद भी खड़ा होता है और खेल भावना को लेकर सवाल उठ जाता है।
ऐसे भी मौके होते हैं जब बल्लेबाज नाटकीय अंदाज में रन आउट होता है, जिसे देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट का एक वीडियो वायरल है। इसमें नॉन स्ट्राइकर को रन आउट होते देखकर कोई भी लोटपोट हो जाएगा। वह खिलाड़ी ऐसे रन आउट होता है कि अंपायर और विकेटकीपर का हंस-हंसकर हाल बुरा हो जाता है। विकेटकीपर तो जमीन पर लेट जाता है।
कैच छूटा
दाएं का स्पिन गेंदबाज एस बंपस बाएं हाथ के बल्लेबाज पटेल को ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करता है। बल्लेबाज लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिस हिट करता है। गेंद कवर के पास ही खड़ी हो जाती है। मिड ऑन पर तैनात फील्डर और कवर और पॉइंट की ओर तैनात फील्डर कैच लेने के दौड़ते हैं। दोनों टक्कर से बचते हैं और कैच छूट जाता है।
ऐसे भी कोई रन आउट होता है?
इस बीच नॉन स्ट्राइकर रन लेने के दौड़ जाता है। कैच छूटने के बाद वह रन आउट से बचने के लिए बॉलिंग एंड की ओर दौड़ता है, लेकिन गेंद फील्डर के पैर से लगकर स्टंप पर लग जाती है और वह रन आउट हो जाता है। इसके बाद मैदान पर मौजूद हर कोई हंसने लग जाता है। शायद ही कभी कोई बल्लेबाज इतने नाटकीय और दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुआ हो।
