World Cup 2019, warm up match schedule: 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले यानी कि वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में 22 मई की सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। विश्वकप का मुकाबला 14 जुलाई तक खेला जाएगा लेकिन उसके पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिहाज से लगभग सभी टीमें वार्म अप मैच भी खेलेंगी। ये वार्म अप हर टीम के लिए काफी अहम है जिसके माध्यम से वो इंग्लैंड की पिच और अपने टीम की मजबूतियों और कमजोरियों का परीक्षण कर सकते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर इन वार्म अप मैचों का पूरा शेड्यूल कैसा है।

वार्म अप मैच का आगाज 24 मई से लेकर 28 मई तक खेला जाएगा जिसके बीच में कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें टीम इंडिया को दो मुकाबला खेलने हैं। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएंगे। इस विश्वकप में भाग ले रही सभी 10 टीमों को दो वार्म अप मैच खेलने का मौका मिलेगा। जबकि टीम इंडिया अपना पहला वार्म अप मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी, हर दिन दो वार्म अप मैच खेले जाने हैं।

ये रहा पूरा शेड्यूलः 24 मई पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान और दूसरा मैच श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका (दोपहर 3 बजे से)। 25 मई इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड। 26 मई दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज और दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश। 27 मई ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका और दूसरा मैच इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान।28 मई वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड और दूसरा मैच बांग्लादेश बनाम भारत। गौरतलब हो कि विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है।