ICC T20 Cricket World Cup 2019 Full Schedule, Fixtures, Time Table: इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबलों के बाद अब आईसीसी ने टी-20 विश्वकप का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। इसका आगाज 18 अक्टूबर 2020 को हो रहा है और ये मुकाबला 15 नवंबर तक चलेगा। इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इसे सुपर-12 के नाम से जाना जाएगा। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम कम रैंकिंग के चलते सीधे क्वालिफाई करने में नाकाम रही हैं। इसके चलते इन दोनों टीमों को सुपर-12 में जगह बनाने के लिए ग्रुप स्टेज के क्वालिफायर में मुकाबले जीतने होंगे।

अलग-अलग ग्रुप में भारत-पाकिस्तानः इस मुकाबले कि लिए सुपर- 12 में दो ग्रुप बनाए है, जिसमें 6-6 टीमें है। भारत और पाकिस्तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, क्वालिफायर के ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप की उपविजेता टीम है। जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, क्वालिफायर ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की उपविजेता टीम होगी। गौरतलब हो कि वर्ल्ड के मुकाबलों में मेजबान टीम को सीधा प्रवेश मिलता है, जबकि अन्य टीमें रैंकिंग और क्वालफायर जीतने के आधार पर प्रवेश पाती हैं।

इस विश्वकप में टीम इंडिया की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप की तरह भारत अपना आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर 24 अक्टूबर को करेगी। टीम इंडिया का दूसरा मैच 29 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर है। इस महामुकाबले का फाइनल मैच 15 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।

ये रहा फुल शेड्यूलः 

तारीखकिनके बीच मुकाबलाकब शुरू होगा मैच
(भारतीय समयानुसार)
कहां होगा मैच
18 अक्टूबरश्रीलंका बनाम क्वालिफायर ए3सुबह 8ः30 बजे सेसाइमंड्स स्टेडियम, जीलॉन्ग
18 अक्टूबरक्वालिफायर ए2 बनाम क्वालिफायर ए4दोपहर 1ः30 बजे सेसाइमंड्स स्टेडियम, जीलॉन्ग
19 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम क्वालिफायर बी3सुबह 8ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
19 अक्टूबरक्वालिफायर बी2 बनाम क्वालिफायर बी4दोपहर 1ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
20 अक्टूबरक्वालिफायर ए3 बनाम क्वालिफायर ए4सुबह 8ः30 बजे सेसाइमंड्स स्टेडियम, जीलॉन्ग
20 अक्टूबरश्रीलंका बनाम क्वालिफायर ए2दोपहर 1ः30 बजे सेसाइमंड्स स्टेडियम, जीलॉन्ग
21 अक्टूबरक्वालिफायर बी3 बनाम क्वालिफायर बी4सुबह 8ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
21 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम क्वालिफायर बी2दोपहर 1ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
22 अक्टूबरक्वालिफायर ए2 बनाम क्वालिफायर ए3सुबह 8ः30 बजे सेसाइमंड्स स्टेडियम, जीलॉन्ग
22 अक्टूबरश्रीलंका बनाम क्वालिफायर ए4दोपहर 1ः30 बजे सेसाइमंड्स स्टेडियम, जीलॉन्ग
23 अक्टूबरक्वालिफायर बी2 बनाम क्वालिफायर बी3सुबह 8ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
23 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम क्वालिफायर बी4दोपहर 1ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
24 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानदोपहर 1ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
24 अक्टूबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका</td> शाम 4ः30 बजे सेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
25 अक्टूबरए1 बनाम बी2सुबह 8ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
25 अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीजदोपहर 1ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
26 अक्टूबरअफगानिस्तन बनाम ए2सुबह 11ः30 बजे सेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
26 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम बी1शाम 4ः30 बजे सेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
27 अक्टूबरन्यूजीलैंंड बनाम बी2दोपहर 1ः30 बजे सेबेलेराइव ओवल, होबार्ट
28 अक्टूबरअफगानिस्तन बनाम बी1सुबह 11ः30 बजे सेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
28 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीजशाम 4ः30 बजे सेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
29 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम ए1सुबह 8ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
29 अक्टूबरभारत बनाम ए2दोपहर 1ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
30 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकादोपहर 1ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
30 अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम बी2शाम 4ः30 बजे सेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
31 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडसुबह 9:30 बजे सेद गाबा, ब्रिसबेन
31 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम ए1दोपहर 2:30 बजे सेद गाबा, ब्रिसबेन
01 नवंबरदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तानसुबह 9:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
01 नवंबरभारत बनाम इंग्लैंडदोपहर 1ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
02 नवंबरए2 बनाम बी1सुबह 8ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
02 नवंबरन्यूजीलैंड बनाम ए1दोपहर 2:30 बजे सेद गाबा, ब्रिसबेन
03 नवंबरपाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीजसुबह 9:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
03 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम बी2दोपहर 2:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
04 नवंबरइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानदोपहर 2:30 बजे सेद गाबा, ब्रिसबेन
05 नवंबरदक्षिण अफ्रीका बनाम ए2सुबह 9:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
05 नवंबरभारत बनाम बी1दोपहर 2:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
06 नवंबरपाकिस्तान बनाम बी2सुबह 8ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
06 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडदोपहर 1ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
07 नवंबरइंग्लैंड बनाम ए2सुबह 9:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
07 नवंबरवेस्टइंंडीज बनाम ए1दोपहर 1ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
08 नवंबरदक्षिण अफ्रीका बनाम बी1सुबह 8ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
08 नवंबरभारत बनाम अफगानिस्तानदोपहर 1ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
11 नवंबरपहला सेमीफाइनलदोपहर 1ः30 बजे सेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
12 नवंबरदूसरा सेमीफाइनलदोपहर 2:00 बजे सेएडिलेड ओवल, एडिलेड
15 नवंबरफाइनलदोपहर 1ः30 बजे सेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न