Novak Djokovic: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राफेल नडाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जोकोविच 17वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा बार यह कारनामा किया है। वह इस मामले में क्ले कोर्ट के किंग कहे जाने वाले राफेल नडाल से भी आगे निकल गए।

नोवाक जोकोविच ने पाब्लो वारिलास को दी मात

22 बार ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच ने रविवार को हुआन पाब्लो वारिलास को 6-3,6-2,6-2 से मात दी। साल 2010 से जोकोविच इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल से कभी बाहर नहीं हुए हैं। अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त कारेन खानचानोव से होगा।

कार्लोस अल्कारेज भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को इटली के लॉरेंजो मुसेटी को सीधे सेट में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीय अल्कारेज ने इटली के 17वें वरीय मुसेटी को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। सितंबर में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले 20 साल के अल्कारेज क्वार्टर फाइनल में पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानॉस सितसिपास से भिड़ेंगे।

एलिना स्वितोलिना भी जीती

अक्टूबर में बच्चे के जन्म के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवें नंबर की दारिया कसात्किना को 6-4, 7-6 से हराकर महिला सिंगल्स के अंतिम आठ में जगह बनाई। स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह ‘थंब्स अप’ किया।

दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया। अनास्तिासिया पावलुचेनकोवा और केरोलिना मुचोवा भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। पावलुचेनकोवा ने 28वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया जबकि मुचोवा ने एलिना अवानेस्यान को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।