फ्रेंच ओपन 2023 का सफर अब क्वार्टरफाइल में पहुंच चुका है। युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने एना केरोलिना श्मिडलोवा के खिलाफ सीधे सेट में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत गत चैंपियन इगा स्वियातेक से होगी। छठी वरीय गॉफ ने श्मिडलोवा को 7-5, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। गॉफ ने टूर्नामेंट से पहले ही कहा था कि वह चाहती हैं कि उनका सामना स्वियातेक से हो और अपनी पुरानी हार का बदला ले सकें।
गॉफ क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
गॉफ बुधवार को क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय स्वियातेक से भिड़ेंगी जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पिछले साल फाइनल में रोलां गैरो में स्वियातेक के खिलाफ शिकस्त सहित गॉफ ने उनके खिलाफ अब तक सभी छह मुकाबले गंवाए हैं।
ओन्स जेब्युर भी जीती
इसी हाफ के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय ओन्स जेब्युर की भिड़ंत 14वीं वरीय बीट्रिज हदाद माइया से होगी। पुरुष क्वार्टर फाइनल में चौथे वरीय कास्पर रूड की भिड़ंत छठे वरीय होल्गर रूने से होगी जबकि 22वें वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना टॉमस मार्टिन एट्चेवेरी से होगा। ज्वेरेवे ने 28वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-1, 6-4, 6-3 से हराया जबकि मार्टिन ने 27वें वरीय योशिहितो निशिओका को 7-6, 6-0, 6-1 से हराकर बाहर कर रास्ता दिखाया।
रूड ने भी बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह
रोलां गैरो पर गत उप विजेता रूड ने निकोलस जैरी को 7-6, 7-5, 7-5 से शिकस्त दी जबकि डेनमार्क के 20 साल के रूने ने अर्जेन्टीना के 23वें वरीय फ्रांसिस्को सेरुनडोलो को 7-6, 3-6, 6-4, 1-6, 7-6 से हराया। दो बार के चैंपियन और अपने 23वें ग्रैंडस्लैम का लक्ष्य लेकर चल रहे सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में जुआन पाब्लो वेरिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से हरा दिया। उन्होंने 17वीं बार यहां रोलां गैरो के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अब उनकी टक्कर रूस के करेन खाचनोव से होगी जिन्होंने अन्य मुकाबले में इटली के लौरेंजो सोनेगो को 1-6, 6-4, 7-6, 6-1 से पराजित किया।