फ्रेंच ओपन में सोमवार को बारिश के कारण एक भी मैच नहीं हो पाया। यह 2000 के बाद पहला अवसर है जबकि रोलां गैरां पर किसी एक दिन के सभी मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। टूर्नामेंट के आधिकारिक ट्विटर पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘खराब मौसम के कारण रोलां गैरां पर आज कोई मैच नहीं होगा।’

अब अंतिम 16 के आठ मैच और रविवार को पूरे नहीं हो पाने वाले दो अन्य मैच मंगलवार को खेले जाएंगे। मंगलवार को क्वार्टर फाइनल के तीन मैच भी खेले जाने हैं। इनमें एंडी मर्रे बनाम रिचर्ड गास्केट और मौजूदा चैंपियन स्टैन वावरिंका का मैच भी शामिल है। इनके अलावा महिला एकल में शेल्बी रोजर्स और गार्बाइन मुगुरुजा भी अंतिम आठ के मैच में आमने सामने होंगी। सोमवार को मैच स्थानीय समयानुसार 11 बजे शुरू होने थे। लेकिन दो बजे के कुछ देर बाद दिन का खेल रद्द कर दिया गया।