दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। अपनी इस टीम में डोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के 5, साउथ अफ्रीका के 2 और वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ियों को जगह दी है। पाकिस्तना, इंग्लैंड,श्रीलंका, न्यूजीलैंड और भारत जैसे देशों से डोनाल्ड ने एक भी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना सही नहीं समझा। डोनाल्ड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से इसके बारे में बताया। भारतीय क्रिकेटर्स के प्रशंसक भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं। ऐसे में भारत से किसी खिलाड़ी को नहीं लेने पर फैन्स ने हैरानी भी जताई। एक फैन ने डोनाल्ड से पूछा कि भारत और पाकिस्तान में इतने महान खिलाड़ी रह चुके हैं, इसके बावजूद भी आपने अपनी टीम में उन्हें जगह क्यों नहीं दी? फैन के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को टीम में शामिल किया जा सकता था।

इसके जवाब में डोनाल्ड ने कहा, ”टीम में तीसरे नंबर पर उनके साथी ऑलराउंडर खिलाड़ी जाक कैलिस मौजूद हैं। कैलिस एक महान खिलाड़ी हैं, उन्हें किसी से कम आकना गलत होगा। कैलिस शानदार खिलाड़ी हैं, उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 45 टेस्ट शतक जड़े हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी टीम को कई अहम जीत दिलाई है। कैलिस के नाम 292 विकेट हैं। बता दें कि एलन डोनाल्ड ने साल 2003 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
टीम – मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया), जाक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सर विव रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज – कप्तान), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया – विकेटकीपर ), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज), कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)