Wasim Akram Admitted Using Cocaine: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी नई आत्मकथा- सुल्तान: ए मेमॉयर में पहली बार ड्रग्स की लत होने की बात स्वीकार की है। 56 साल के वसीम अकरम ने इसमें कहा है कि उन्होंने दुनिया भर में एक टेलीविजन पंडित के रूप में काम करते हुए कोकीन का इस्तेमाल करना शुरू किया।
वसीम अकरम ने टाइम्स को बताया, ‘मैंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी। शुरुआत में मैंने कोकीन की एक लाइन खींची। इसके बाद दो और तीन…। फिर यह कब एक ग्राम से दो ग्राम में बदल गया पता ही नहीं चला।’
नशे की लत के कारण करियर के साथ-साथ वसीम करियर का निजी जीवन भी प्रभावित हो रहा था। पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने माना कि कोकीन लेने की लत इस कदर उन पर हावी हो चुकी थी कि उन्हें लगता था कि वह इसके बिना जी नहीं सकते हैं, लेकिन हुमा (पहली पत्नी) की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया।
हुमा की मौत के बाद वसीम अकरम ने फैसला किया कि वह फिर कभी कोकीन को हाथ भी नहीं लगाएंगे। उन्होंने बताया, ‘दक्षिण एशिया में प्रसिद्धि पाने की संस्कृति सर्वभक्षी, ललचानेवाली और भ्रष्ट है।’ वसीम अकरम ने बताया, ‘नशे की लत ने मुझे अस्थिर कर दिया। इसने मुझे धोखेबाज बना दिया। हालांकि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद मैं इससे बाहर आया।’
उन्होंने बताया, ‘हुमा ने आखिरकार मुझे पकड़ लिया। उसने मेरे पर्स में कोकीन का पैकेट देखा। उसने मुझसे पूछा- तुम्हें मदद चाहिए। मैं मान गया। मैं जानता हूं, उस दौरान हुमा अक्सर अकेली रहती थीं, वह कराची जाने, अपने माता-पिता और भाई-बहनों के करीब रहने की इच्छा के बारे में बात करती थी। मुझे कोई रुचि नहीं थी।’
वसीम अकरम ने बताया, ‘…क्योंकि मुझे खुद के लिए कराची जाना पसंद था, मैं यह दिखावा करता था कि मैं काम के सिलसिले में जा रहा हूं, जबकि वास्तव में पार्टी करनी होती थी, अक्सर एक दिन के लिए।’ वसीम अकरम की गिनती क्रिकेट के महान गेंदबाजों में की जाती है। उन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 900 से भी विकेट हासिल किए।
वसीम अकरम ने बताया, ‘मैं किताब को लेकर थोड़ा चिंतित हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक बार मार्केट में आने के बाद निपट लूंगा। मैं चिंतित हूं क्योंकि मेरी उम्र 56 साल की है और मुझे 25 साल से मधुमेह है, यह सिर्फ तनाव है। आप जानते हैं… सभी चीजों को फिर से देखना कठिन था। मैंने बस अपना पक्ष रखने के लिए इसे अपने दो लड़कों, जो 25 और 21 साल के हैं और मेरी सात साल की बेटी के लिए किया है।’
