पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की पत्नी ने 5वीं बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी अफरीदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऊपरवाले का असीम आशीर्वाद मुझपर बना है। मेरे पास पहले से ही 4 अद्भुत बेटियां हैं और अब उसमें पांचवीं भी आ गई है। यह खुशखबरी मैं अपने फैंस के साथ साझा कर रहा हूं। अफरीदी की पहले से चार बेटियां हैं जिनका नाम अन्शा, अज्बा, अमारा और अक्शा है।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन पूरी दुनिया में अब भी वह टी20 लीग खेलते हैं। 20 फरवरी से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में भी उनका धमाल देखने को मिल सकता है लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि आखिर अफरीदी इसमें खेलेंगे या नहीं।
उनकी इस पोस्ट पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं लेकिन कुछ यूजर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें कि अफरीदी लड़कियों को लेकर अपनी दकियानूसी सोच के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
The Almighty’s infinite blessings & mercy are upon me…already having been granted 4 wonderful daughters I have now been blessed with a 5th, Alhamdulillah. Sharing this good news with my well-wishers… #FourbecomeFive pic.twitter.com/Yb4ikjghGC
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 14, 2020
उन्होंने अपनी आत्मकथा गेंम चेंजर में साफ लिखा था कि वह अपनी बेटियों को किसी भी तरह का आउटडोर गेम नहीं खेलने दूंगा। खुद अफरीदी ने क्रिकेट की दुनिया से शोहरत कमाई है लेकिन अफरीदी अपनी बेटियों को क्रिकेट नहीं खेलने देने के पक्षधर हैं। इसके पीछे उनके तर्क सामाजिक और धार्मिक हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इंडोर गेम खेलने की इजाजत देते हैं।
When will you understand to control the population in #Pakistan
4 daughter’s were not enough ?
Or just to get the male child you will make a girl’s cricket team ??
If you want more children adopt some orphan and give them good life.— Arzoo Kazmi (@Arzookazmi30) February 14, 2020
हाल ही में एक ऐसा मामला भी सामने आया था जब अफरीदी ने अपनी बेटियों को टीवी में सीरीयल के दौरान हो रही आरती की नकल उतारते देखा तो गुस्से में आकर उन्होंने टीवी भी तोड़ डाला था। इसकी आलोचना भी हुई थी।
Know the mentality. He will not stop till he has a son. In the process he may raise Pakistan women’s cricket team.
— Sandy Thapar (veteran) (@sandythapar) February 15, 2020
क्रिकेट के अलावा अफरीदी राजनीतिक बयान के लिए भी अक्सर सुर्खियों मे रहते हैं। खासकर कश्मीर और भारत-पाक रिश्ते पर अफरीदी के बयान ने कई बार सुर्खियां बंटोरी हैं।