भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अपने करियर में खराब दौर से गुजर रहे हैं। एक समय ऐसा भी था, जब वह मैदान पर उतरते थे तो शतक लगाते थे, रिकॉर्ड तोड़ते थे और इतिहास रचते थे। हालांकि, नवंबर 2019 के बाद से वह एक शतक के लिए तरस रहे हैं। उनकी तकनीक में त्रुटि ढूंढ़ने में विफल रहने के बाद कई दिग्गजों और विशेषज्ञों ने खराब फॉर्म के लिए उनकी किस्मत को ही जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के पूर्व कोच मुश्ताक अहमद को विराट कोहली की तकनीक में खामी नजर आती है।
मुश्ताक अहमद ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे के समय विराट कोहली को उनकी बल्लेबाजी के बारे में सलाह दी थी। उनका यह भी कहना है कि कोहली ने उनकी सलाह को अपनी बल्लेबाजी पर लागू भी किया है। हालांकि, मुश्ताक अहमद ने यह भी खुलासा किया कि भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले उनकी इंग्लैंड टीम के साथ भी बैठक हुई थी। तब उन्होंने इंग्लैंड की टीम को कोहली को रन बनाने से रोकने का गुरुमंत्र भी दिया था।
एआरवाई न्यूज के शो बाउंसर पर बोलते हुए पूर्व स्पिनर ने दावा किया कि कोहली जब हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान जिम में थे, तब उन्होंने उनके साथ बातचीत की। उन्हें उनके फ्रंट फुट मूवमेंट पर काम करने की सलाह दी।
मुश्ताक अहमद ने खुलासा किया, ‘एक बार विराट जिम में प्रशिक्षण ले रहे थे। वह खुद मेरे पास आए और पूछा कि सब कुछ कैसा चल रहा है। एक संक्षिप्त बातचीत के बाद मैंने उन्हें कुछ बातें बताईं। वह बहुत स्मार्ट और अच्छे श्रोता हैं।’
मुश्ताक ने कहा, ‘तो मैंने विराट से कहा कि जब आप शुरुआती 10-15 रन बनाते हैं, तब आपका अगला पैर सीधे पिच पर गिरता है। जब आप गेंद को मारने की कोशिश करते हैं तब आपका बल्ला गेंद की दिशा में नहीं होता। इसी कारण पटरा/सपाट विकेट पर भी बल्ले का बाहरी किनारा लग जाता है।’
मुश्ताक ने यह भी कहा कि भारतीय बल्लेबाज ने उनकी सलाह पर गौर किया। मुश्ताक अहमद ने बताया, ‘मैंने देखा कि मेरी सलाह के बाद विराट कोहली ने पिच के बीच शफल करना शुरू किया, ताकि गेंद बल्ले के बीचों-बीच आए और बाहरी किनारा नहीं लगे।’
मुश्ताक ने आगे कहा, ‘हालांकि, जैसा कि आप जानते हैं कि कोई बल्लेबाज ऐसा तब करता है, जब गेंद स्विंग हो रही हो, लेकिन ऐसे में बल्लेबाज को यह पता नहीं होता है कि उसका ऑफ स्टम्प कहां है।’