आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 में पाकिस्तान की लगातार चार हार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल ला दिया है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम उल हक पर टीम सेलेक्शन में भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।
विश्व कप टीम सेलेक्शन में धांधली के लगे आरोप
बता दें कि हाल ही में तल्हा रहमानी के स्वामित्व वाली कंपनी में इंजमाम की कथित हिस्सेदारी की खबरें भी सामने आई थी। साथ ही उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में बाबर, रिजवान और शाहीन अफरीदी को लेकर एजेंट के रूप में काम किया है। इंजमाम पर लगे इन आरोपों के बीच पीसीबी ने पांच सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है जो इंजमाम पर लगे आरोपों की जांच करेगी। समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश शीघ्रता से पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी।
इंजमाम ने दी सफाई
वहीं इन आरोपों के बाद इंजमाम ने इस्तीफे के साथ-साथ अपनी ओर से सफाई भी दी है। इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहा है कि मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है ताकि मुझ पर जो आरोप लगे हैं उनकी निष्पक्ष रूप से जांच हो सके। इंजमाम ने कहा कि मुझ पर लगे आरोपों के बाद पीसीबी ने मुझे बुलाया था और मैंने यह कहकर इस्तीफा सौंप दिया कि मैं जब इस पद पर नहीं रहूंगा तो जांच अच्छे से हो पाएगी।
पहले भी चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं इंजमाम
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों विश्व कप में क्रिकेट टीम की हार के साथ-साथ टीम सेलेक्शन को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। हाल ही में कप्तान बाबर आजम का प्राइवेट चैट भी लीक हुआ था। हालांकि वह मामला थोड़ा अलग है, लेकिन इंजमाम उल का इस्तीफा उन पर लगे हितों के टकराव के आरोपों के बाद आया है। इंजमाम पहले भी चीफ सेलेक्टर रहे थे। इससे पहले वह साल 2016 से 2019 तक यह जिम्मेदारी संभाल चुके थे।