मौजूदा समय में बहुत से भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इससे दूरी बनाए रखी हुई है। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी शामिल हैं। आशीष नेहरा के मुताबिक, उन्होंने साल 2017 में वॉट्सएप का इस्तेमाल करना शुरू किया था। आशीष नेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक बार किसी व्यक्ति ने हर महीने 3 ट्वीट करने के बदले सालाना 80 लाख रुपए लेने का ऑफर दिया था। तब उन्होंने उस इंसान को गाली देकर भगा दिया था।

यूट्यूब (YouTube) के ओकट्री स्पोर्ट्स (Oaktree Sports) चैनल के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस (Breakfast with Champions) में गौरव कपूर ने आशीष नेहरा से पूछा था, ‘तुम किसी भी तरह के सोशल मीडिया से इतना दूर कैसे रहते हो?’ आशीष नेहरा ने कहा, ‘ऐसे ही। मुझे सोशल मीडिया पर रहने का कोई शौक नहीं है। मैं तो फोन का भी मुश्किल से इस्तेमाल करता हूं। वॉट्सएप 2017 में करना सीखा है। मुझको बीवी ने आईफोन 7 लाकर दिया था। कुछ दिन बाद मुझसे एक बंदा कहता है कि अरे सर आपका यह आईफोन-7 है। यह आईफोन-6 से कितना अच्छा है?’

आशीष ने बताया, ‘मैंने कहा सुन मेरे भाई। इससे पहले मेरे पास नोकिया E51 था। उससे सीधा इस पर आया हैं। मुझे कोई आइडिया नहीं, आईफोन 1, 2, 3, 4, 5 या 6 का। जो है ये है। वह व्यक्ति कहने लगा, इसमें बहुत से फीचर्स उससे अलग हैं। मैंने कहा मुझे सिर्फ वॉट्सएप और हरा और लाल बटन पता है। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता है।’

यह सुनकर गौरव कपूर हंसने लगे। उन्होंने कहा लेकिन तुम ट्विटर पर बहुत उपयुक्त रहोगे। चूंकि आशीष बिना लाग लपेट के बात करने के लिए प्रसिद्ध हैं, इसलिए गौरव ने उन्हें ऐसी सलाह दी। इस पर आशीष ने कहा, ‘क्या पता? मेरे पीछे लोग पड़े हुए थे। आपको हर महीने इतने पैसे देंगे। मेरे पास एक बंदा आया था। उसने मुझसे कहा कि हर महीने आपको तीन ट्वीट करने होंगे। हम आपको हर साल 80 लाख रुपए देंगे, लेकिन हम आपको बताएंगे कि आपको क्या ट्वीट करने हैं।’

आशीष ने कहा, ‘मैंने उसे गाली देते हुए कहा, मैं किसी की नहीं सुनता। तू मुझे बताएगा कि मैंने क्या ट्वीट करने हैं। जो मेरा दिल होता है मैं वह करता हूं। भाग जाओ यहां से।’ बता दें कि आशीष नेहरा ने अपने करियर के दौरान 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसमें उन्होंने क्रमशः 44, 157 और 34 विकेट लिए थे।