टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीतने का काम किया था। इसके बावजूद पंत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया। इस पर भारत के मुख्य चयनकर्ता एमके प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि लगातार मैच खेलने की वजह से पंत को आराम देना जरूरी था। वह वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हिस्सा होंगे। वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को अब भारतीय वनडे टीम में मौका देने की बात कही है। सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखी। गावस्कर ने कहा, ‘ऋषभ पंत टेस्ट में शानदार फॉर्म में नजर आए थे, पंत जैसे बल्लेबाज की जरूरत भारत को वनडे टीम में भी है। पंत जैसे खिलाड़ियों को वनडे और टी-20 फॉर्मेट अधिक रास आता है। इसके अलावा पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो कई मायनों पर टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘मिडल ऑर्डर में इस समय भारत के पास पंत जैसा कोई आक्रमक बल्लेबाज नहीं है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भारत के पास केवल शिखर धवन ही हैं। ऐसे में अगर पंत को टीम में शामिल किया जाता है तो टीम को एक और बाएं हाथ का खिलाड़ी मिल जाएगा, जो मिडल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर सकता है। अगर किसी टीम के पास एक से अधिक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं तो उनसे निपटने के लिए टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज को होना जरूरी है।’
बता दें कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में पंत का टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्हें बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर में शुमार एम एस धोनी टीम की विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। धोनी और पंत को एक मैच में साथ खिलाना कप्तान विराट कोहली के लिए भी आसान नहीं होगा।


