IND vs BAN, 3rd T20I, Bangladesh tour of India, 2019: जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कमजोर दिखाई पड़ रही थी। रविवार को फाइनल मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या के टीम से बाहर होने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों से निपटना और मुश्किल दिखाई देने लगा। भारतीय टीम खराब गेंदबाजी के कारण इस मैच में पिछड़ रही थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इस मैच को आसानी से अपने कब्जे में कर लेगी। हालांकि, शिवम दुबे और दीपक चहर के मन में कुछ और ही चल रहा था। दुबे ने जहां तीन तो वहीं चहर ने छह जिसमें एक हैट्रिक झटकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। फाइनल मैच में जीत के हीरो रहे दीपक चाहर के लिए यह मुकाम हासिल करना कतई आसान नहीं था। एक समय ऐसा भी था जब चहर को कोच ग्रेग चैपल ने क्रिकेट छोड़ने की सलाह तक दे डाली थी।
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रैक्टिस के दौरान चाहर की मुलाकात कोच ग्रेग चैपल से हुई थी। चहर की गेंदबाजी देखने के बाद चैपल ने उन्हें गेंदबाजी नहीं करने की सलाह दी थी। हालांकि, चाहर ने हार नहीं मानी और लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते चले गए। आईपीएल के दौरान चहर को निखारने का काम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया। दीपक एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी सफलता में धोनी का श्रेय बहुत अधिक है।
धोनी ने एक आईपीएल मैच के दौरान दीपक को ऐसी डांट लगाई थी कि चाहर की आंखों से आंसू आ गए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए दीपक ने कई शानदार स्पेल किए हैं। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका हमेशा विवेकपूर्ण इस्तेमाल किया।
चाहर ने टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेंडिस का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिए थे। टी-20 में एक मैच के दौरान चाहर के नाम अब 7 रन देकर छह विकेट हैं।