भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पिंडली की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा जेम्स एंडरसन के खेलने पर भी संशय है।

अगर ये दोनों दिग्गज आज नहीं खेलते हैं तो भारत को इसका फायदा मिलेगा। इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक ट्वीट किया। लेकिन वे अपने इस ट्वीट में एक बड़ी गलती कर गए। जिसके चलते यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अजहरुद्दीन ने अपने ट्वीट में अपने ट्वीट में स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड का जिक्र करते हुए लिखा ” क्रिस ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के चोटिल होने से इंग्लैंड के दूसरी कड़ी के गेंदबाज खेलेंगे। भारत को इसका फायदा होगा।”

स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड भी इंग्लैंड के लिए खेलते थे। अजहर ने गलती से स्टुअर्ट की जगह उनके नाम का नाम यूज कर लिया। अजहर का यह ट्वीट ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि वे 80 के दशक से बाहर आ जायें और इंग्लैंड के लिए इस समय स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे हैं उनके पिता क्रिस ब्रॉड नहीं।

एक फैन ने कहा “अजहरुद्दीन अब भी 1980 के दशक में फंसे हुए हैं और एंडरसन ने कल नेट्स में गेंदबाजी की थी शायद खेल सकते हैं।” हालांकि ट्रोल होने के बाद अजहरुद्दीन ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है।

बता दें अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 45.04 की औसत से 6215 रन बनाए, वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खेल के वनडे फॉर्मेट में भी 9378 रन बनाए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।