इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा तीसरा मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो सीरीज उसके नाम होगी। भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है। पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और इसी लिहाज से तीसरे मैच में विराट कोहली अंतिम-11 में बदलाव कर कुछ नए चेहरों को जगह दे सकते हैं। इसमें सबसे ऊपर नाम भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का आता है। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं, उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर कार्तिक को तीसरे टेस्ट में मौका नहीं मिलता तो फिर उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने कहा कि दिनेश कार्तिक के ऊपर टीम को भरोसा जताना चाहिए।

गंभीर के मुताबिक उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में खिलाना चाहिए। कार्तिक मौजूदा समय में अपने क्रिकेट करियर के ऐसे मुकाम पर खड़े हैं, जहां से वापसी करना लगभग नामुमकिन है। अगर उन्हें तीसरे मैच से बाहर किया जाता है तो शायद वो फिर कभी टेस्ट क्रिकेट ना खेल पाए। ऋषभ पंत को लेकर गंभीर ने कहा, ”पंत अभी युवा हैं और उनके पास आने वाले समय में कई मौके आएंगे, लेकिन अगर कार्तिक यहां ये मौका गंवाते हैं तो फिर उनका टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा।”

शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही थी। पहले मैच में बेशक कोहली का बल्ला चला था, लेकिन दूसरे मैच में वह भी रन नहीं बना पाए। इस लिहाज से कुछ बदलाव तय माने जा रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर थे। अब माना जा रहा है कि वह फिट हो चुके हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में कुलदीप के स्थान पर बुमराह को मैदान पर उतारा जा सकता है।