लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इससे पहले राजनीतिक चहल-पहल शुरू हो गई है। हरियाणा में सोमवार को खेल की दुनिया के दो नए चेहरों ने बीजेपी का दामन थामा। वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। पति-पत्नि की यह जोड़ी खेल के बाद अब राजनीतिक मैदान पर भी बाजी मारने को तैयार है।
दीपक हुड्डा रहे हैं भारत के कप्तान
दीपक लंबे समय तक भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम की कप्तानी भी की और भारत को 2016 के साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया था। वह प्रो कबड्डी लीग में भी लंबे समय तक खेले। साल 2014 में लीग के पहले सीजन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें इस लीग के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स में शामिल किया जाता है। दीपक ने साल 2022 में स्वीटी बूरा से शादी की थी।
स्वीटी बूरा हैं वर्ल्ड चैंपियन
स्वीटी बूरा बॉक्सिंग में दुनिया में बड़ा नाम हैं। उन्होंने पिछले साल भारत में हुई बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में लाइट हेवीवेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। साल 2014 में वह सिल्वर मेडलिस्ट रही थीं। एशियन चैंपियनशिप में भी स्वीटी के नाम तीन मेडल हैं। उन्होंने 2015 में सिल्वर, 2021 में ब्रॉन्ज और 2022 में गोल्ड मेडल जीता था।