पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी पहले भी कश्मीर विवाद को लेकर भारत पर हमला कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही मुल्क की सरकार पर सवाल उठा दिए। इंग्लैंड स्थित ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में शाहिद अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के विषय पर नहीं सोचना चाहिए। पाकिस्तान से तो खुद के 4 सूबे ही ठीक से संभल नहीं पा रहे हैं। अफरीदी का ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो गया।

अफरीदी ने कहा, ‘पाकिस्तान से उनके सूबे ही नहीं संभल रहे हैं… वह कश्मीर को क्या संभालेगा। कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है… जो लोग वहां पर रहते हैं… मैं कहता हूं पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर… भारत को भी मत दो… कश्मीर अलग मुल्क बने… कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे… इंसान जो मर रहे हैं वह तो नहीं हो… कश्मीर पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए.. पाकिस्तान से ये चार सूबे नहीं संभल रहे… आप इंडिया को भी मत दो… पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए… कश्मीर को अपने में रहने दो… अपना रहने दो उनको… इंसानियत बड़ी चीज है, जो लोग वहां पर मर रहे हैं… चाहे वह किसी भी मजहब का हो… तकलीफ होती है इंसान के रूप में…’

पहले भी आ चुके कश्मीर मुद्दे पर सुर्खियों में: अफरीदी ने 3 अप्रैल 2018 को भारत के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर चुके हैं। उस दौरान अफरीदी ने पाक प्रयोजित आतंकवाद का समर्थन करते हुए लिखा था कि “भारत के कब्जे वाले कश्मीर में दुखद और चिंताजनक हालात हैं, वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाही को गोली मारी जा रही है। इसका मकसद आत्म निर्णय और आजादी की आवाज को कुचलना है, आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और ये संस्थाएं खून-खराबा रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रही है?”