इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए खिलाडि़यों की नीलामी प्रक्रिया की तैयारियां अंतिम चरण में है। सभी फ्रेंचाइजी यह शार्टलिस्ट करने में लगे हैं कि किसी अपनी टीम में जगह देना है और किसे नहीं देना है। 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाली नीलामी के लिए 1003 खिलाडि़यों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार,नीलामी में 232 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 1003 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी में इस बार 800 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। इनमें से 746 भारतीय हैं। इस बार नीलामी के दौरान आठों टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। एक बड़ा बदलाव यह है कि इस बार नीलामी में रिचर्ड मैडली नजर नहीं आएंगे।

एक दशक से अधिक समय में यह पहली बार है जब मैडली नहीं होंगे। उनके स्थान पर ह्यू एडमेड्स को लाया गया है। वे एक चैरिटी और क्लासिक कार नीलामकर्ता हैं और इन्हें 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। हालांकि, मैडली ने अपने नीलामी के तरीके की वजह से लाखों फैन्स के दिलों में जगह बनाई है। देश-दुनिया के बड़े क्रिकेटरों को नीलामी में बेचा है। ये फैन्स इस बार उन्हें काफी मिस करेंगे।

रिचर्ड मैडली ने अपने टि्वटर पर भी घोषणा किया है कि वे आईपीएल 2019 के लिए होने वाली नीलामी प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। साथ ही अपने फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया है। वे आईपीएल टूर्नामेंट की शुरूआत से ही नीलामी प्रक्रिया को आयोजित कर रहे थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आईपीएल 2019 नीलामी को अयोजित नहीं करने के लिए क्षमा चाहता हूं। आईपीएल की शुरूआत से इसका हिस्सा बने रहना एक सम्मान है। भारत और इसके बाहर के कई दोस्तों को मैं मिस करूंगा। आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए शुक्रिया।”

उनके इस ट्वीट के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स अकाउंट ने 2008 की नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी को बेचने के बाद उनके लोकप्रिय बयान को याद दिलया। ट्वीट में उनके बयान को लिखा, “मेरे लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी को 1.5 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए हैमर गिराया।” इसके जवाब में मैडली ने लिखा, “मैं सीएसके के सभी दोस्तों को धन्यवाद देता हूं जो मुझे अच्छे से जानते हैं। आईपीएल 1 में धोनी को बेचना मेरे कैरियर का बड़ा क्षण था।”

लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि नौ राज्यों के खिलाड़ियों ने दुनिया की सबसे धनी इस क्रिकेट लीग में नीलामी के लिए अपना नामांकन कराया है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं। इसी साल बीसीसीआई ने इन नौ राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी।

खिलाड़ियों के नामांकन करने के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी 10 दिसंबर तक खिलाड़ियों की सूची बोर्ड को सौंप देगी ताकि नीलामी के लिए अंतिम सूची तैयार की जा सके। लीग के 12वें सीजन की नीलामी के लिए जिन देशों के खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है उनमें दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा 59 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के 35, वेस्टइंडीज के 33, श्रीलंका के 28, अफगानिस्तान के 27, न्यूजीलैंड के 17, इंग्लैंड के 14 और बांग्लादेश के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, जिम्बाब्वे से पांच और हांगकांग, आयरलैंड, नीदरलैंडस तथा अमेरिका से एक-एक खिलाड़ी हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)