नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने फेडरिको गालेघो और कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे द्वारा किए गए शानदार गोलों की मदद से मंगलवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज को 2-0 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। मैच का पहला गोल 82वें मिनट में गालेघो जबकि दूसरा गोल कप्तान ने इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में किया। गालेघो का गोल 81वें मिनट में कीगन परेरा और कप्तान ओग्बेचे के उस शानदार प्रयास के नाकाम होने के तुरंत बाद आया, जिस पर ओग्बेचे इस सीजन का अपना छठा गोल करते-करते रह गए थे। ओग्बेचे निराश नहीं हुए और खेल खत्म होने से दो मिनट पहले गालेघो की ही मदद से गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इन गोलों की मदद से मेहमान टीम 10 टीमों की तालिका में 11 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई। 10 अंकों के साथ एफसी गोवा दूसरे स्थान पर है। सीजन की तीसरी हार के बाद भी दिल्ली की टीम आठवें स्थान पर बनी हुई है।
इस मैच में जीत नार्थईस्ट की हुई और होना भी यही चाहिए था क्योंकि मैच में कई मौकों पर यह टीम गोल करने के काफी करीब आकर चूक गई। दिल्ली के डिफेंडरों तथा गोलकीपर फ्रांसिस्को डोरोनसोरो ने काफी समय तक बराबरी का स्कोर बनाए रखा लेकिन अंतत: गालेघो ने न सिर्फ दिल्ली के डिफेंडर को छकाया बल्कि पहली बार डोरोनसोरो को भी छकाने में सफल हुए और अपनी टीम को तीन अंक दिलाया।मैच का पहला हमला भी मेहमान टीम ने किया था। चौथे मिनट में उसने एक अच्छा मूव बनाया। इसके केंद्र में जुआन मासिया थे लेकिन काफी करीब से लिए गए उनके शॉट को दिल्ली के गोलकीपर डोरोनसोरो ने नाकाम कर दिया।
मेहमान टीम लगातार हमले कर रही थी और मौके बनाती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। 26वें और 28वें मिनट में भी यही हुआ। दोनों ही मौकों पर दिल्ली की डिफेंसलाइन अपने सामने आए खतरे को टालने में सफल रही।दूसरे हाफ की शुरुआत में ही दिल्ली ने बदलाव किया। राना घिरामी के स्थान पर विनीत राय अंदर लिए गए। 48वें मिनट में नार्थईस्ट ने मूव बनाया लेकिन दिल्ली के डिफेंडरों ने उसे नाकाम कर दिया।
नार्थईस्ट ने 58वें मिनट में एक और बदलाव करते हुए कीगन परेरा को अंदर लिया जबकि रोबर्ट लालथ्लामुआना बाहर गए। 59वें मिनट में दिल्ली के मार्कोस तेबार को पीला कार्ड मिला। 62वें मिनट में दिल्ली के बॉक्स में एक और हलचल हुई लेकिन फेडरिको गालेघो के प्रयास को दिल्ली के गोलकीपर ने बेकार कर दिया।


रोवलिन बोर्जेस और जोस लियूडो की जोड़ी मिडफील्ड में काफी प्रभावी रही है, लेकिन इनके लिए चिता का विषय सेंट्रल डिफेंडर मिस्लाव कोर्मोस्की का न होना है जो जमेशदपुर एफसी के खिलाफ मिले रेड कार्ड के कारण टीम में नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली का अटैक अभी तक अच्छा खेला है वह कोर्मोस्की की गैरमौजूदगी का फायदा उठाना चाहेगा। हालांकि दिल्ली को भी अपने अटैक को मजबूत करने की जरूरत है।
स्काटोरी ने नार्थईस्ट के साथ अब तक काफी अच्छा काम किया है। इस टीम ने चार मैचों से आठ अंक बटोरे हैं। इस टीम को दो जीत मिली है जबकि उसके खाते में दो ड्रॉ हैं। यह टीम अंक तालिका में टॉप पर चल रही एफसी गोवा से ठीक नीचे है।
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की अब तक की सफलता का राज यह है कि उसके पास शानदार संयोजन है। स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे और मिडफील्डर फेड्रेरिको गालेगो की जोड़ी नार्थईस्ट की इस शानदार शुरुआत की जिम्मेदार है। ओग्बेचे ने अभी तक पांच गोल किए हैं जबकि गालेगो ने लीग में अभी तक तीन असिस्ट करे हैं। इन दोनों को संभालना दिल्ली के डिफेंस के लिए कड़ी चुनौती रहेगा।
स्काटोरी ने कहा, "यह काफी कठिन मैच होने वाला है। दिल्ली की टीम काफी अच्छी है लेकिन अभी इसका जो हाल है, उससे मैं हैरान हूं। मैं तो इतना कह सकता हूं कि अगर मैं मेरे पास यह टीम होती तो मैं इसे टॉप-3 में बनाए रखता। मेरी बात में दम्भ झलकता है (मुझे पता है)।"