कुछ दिनों पहले ही रूसी फुटबॉल फैन ने अमेरिका के कोलंबिया की रहने वाली एक महिला पत्रकार को पकड़कर किस किया था। उस दौरान पत्रकार टीवी चैनल पर लाइव थी। अब रूसी फुटबॉल फैन ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है। बिल्कुल ऐसा ही वाकया रूस की गली में अन्य महिला पत्रकार के साथ हुआ था, जब वह फुटबॉल विश्व कप के लिए कवरेज कर रही थी। ये घटना रविवार (24 जून) की है। जब ब्राजील की पत्रकार जूलिया गेमेराइस रूस के येकातेरिनबर्ग एरिना के बाहर लाइव कवरेज कर रहीं थीं। उसी दौरान एक आदमी ने उन्हें अपनी रिपोर्ट की रिकॉर्डिंग करते हुए किस करने की कोशिश की। गेमेराइस ने तत्काल उस शख्स को धक्का दे दिया और उसे कैमरे पर ही जमकर फटकार लगाई।

गेमेराइस ने मौके पर ही उसे माफी मांगने के लिए बाध्य किया। गेमेराइस ने कहा,”ऐसा मत करो, ऐसा कभी मत करो। ऐसा मत करो। मैंने ये करने की इजाजत तुम्हें नहीं दी है। कभी नहीं, ठीक है। ये नम्रतापूर्ण व्यवहार नहीं है। ये सही नहीं है। किसी भी महिला के साथ ऐसा कभी मत करना। ठीक है? आदर करो।” ये बातें गेमेराइस ने उस आदमी से उस वक्त कहीं, जब वह माफी मांगते हुए वहां से भाग रहा था। इसके बाद ब्राजील की महिला रिपोर्टर गेमेराइस ने इस मामले को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा,”इसके लिए शब्द ढूंढने कठिन हैं। भाग्य से, ये कभी ब्राजील में नहीं हुआ। लेकिन यहां ये दो बार हो चुका है। ये दुखद है। शर्मनाक है।”

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जो रूस में हुआ है। इससे पहले भी कोलंबिया की ही पत्रकार जूलियेथ गोंजालेज को एक फुटबॉल फैन ने दबोचकर किस किया था। जिस वक्त ये वाकया हुआ था, उस वक्त वह जर्मनी के चैनल डायचे वैले के लिए सरांस्क में रिपोर्टिंग कर रहीं थीं। इस वाकये के बाद कई लोगों ने इसकी निंदा करते हुए ​इसे यौन उत्पीड़न तक करार दिया था। बाद में इस घटना का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा था,”इज्जत करो, हमें कोई समझौता नहीं चाहिए। हम भी उतने ही मूल्यवान और पेशेवर हैं। मैं भी फुटबॉल का आनंद लेती हूं। लेकिन हमें स्नेह और उत्पीड़न के बीच का अंतर समझना ही चाहिए।” आदमी जिसने पहले अपनी पहचान साझा करने से मना किया था। बाद ने उसने थेरन से वीडियो कॉल के जरिए क्षमा मांगी थी। उसने कहा,”मैं आपसे बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं। मैंने बिना सोच-विचार के ये किया था और मुझे आभास नहीं था कि ये आपके लिए भ्रम और आघात की स्थिति खड़ी कर देगा।”