चीन के चेंगडू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में एक अजीब नजारा देखने को मिला। 100 मीटर की रेस में सोमालिया की एथलीट को दुनिया को एहसास हुआ कि इस देश में खेल को लेकर कितना भ्रष्टाचार हो रहा है। 100 मीटर की हीट में हिस्सा लेने वाली सोमालिया की ऐसी एथलीट को उतारा गया जो कि कभी एथलेटिक्स इवेंट में दौड़ी ही नहीं है।
सोमालिया की एथलीट का उड़ा मजाक
100 मीटर की तीसरी हीट की रेस होने वाली थी। तीसरी लेन में खड़ी थी सोमालिया की एथलीट नसरो अबुकर अली जिन्होंने सिर पर हिजाब बंधा हुआ था। जब सभी एथलीट रेस की तैयारी कर रहे थे तब अली पॉजिशन में आने से पहले दोनों तरफ देख रही थीं मानो वह जानती ही नहीं थी कि आगे क्या होना है।
सबसे जयादा समय में अली ने पूरी की रेस
जैस ही रेस शुरू हुई फैंस को जो नजारा दिखा उसे देखकर उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। जब बाकी एथलीट आधे डिस्टेंस तक पहुंची चुकी थीं तब अली स्टार्ट लाइन के पास नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह स्लो मोशन में भाग रही हैं। ब्राजील की ग्रैबियाला ने 11.58 सेकंड का समय निकालकर यह रेस जीती जबकि अली ने इससे लगभग दोगुना समय लिया। उन्होंने 21.81 सेकंड में यह रेस अपने नाम की।
भ्रष्टाचार का हुआ खुलासा
एलहम गैराड नाम के ट्विटर अकाउंट से रेस का वीडियो शेयर किया गया। उन्होंने बताया कि अली सोमालिया के एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष की रिश्तेदार हैं और इसी कारण उन्हें मौका दिया गया है। इस खिलाड़ी ने कभी एथलेटिक्स के इवेंट्स में हिस्सा ही नहीं लिया। सोमालिया में खेल को लेकर काफी भाई-भतीजावाद किया जा रहा है। इसी कारण एक ऐसी एथलीट का चुनाव हुआ जो कि देश का प्रतिनिधित्व करने गई।