चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की शुरुआत शानदार रही है। शनिवार को पहले ही दिन भारत के खाते में 4 मेडल आ गए, जिसमें से तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। भारत को तीन गोल्ड मेडल शूटिंग में मिले जबकि ब्रॉन्ज मेडल महिला जूडो में यामिनी मौर्या ने जीता। यामिनी मौर्या ने 57 किग्रा. कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का जूडो में यह पहला मेडल है।

शूटिंग में आए तीन गोल्ड

ओलंपिक शूटर इलावेनिल वलारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड दिलाने का काम किया। बता दें कि इलावेनिल 2019 के टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं। इस साल उनका गेम शुरुआत से ही बेहतर था। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना पुराना बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया।

मनु भाकर का कमाल

शूटिंग में दूसरा गोल्ड मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में अपने नाम किया। इसके अलावा मनु भाकर ने यशस्विनी देसवाल और अभिदन्या अशोक पाटिल के साथ मिलकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का भी गोल्ड मेडल भारत को दिलाया।

तीरंदाजी में भी मेडल आने की उम्मीद

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के खाते में और भी मेडल आने की उम्मीद है। अमन सैनी और प्रगति की जोड़ी तीरंदाजी के मिक्सड फाइनल में पहुंच गई है। वहां से भी मेडल आना पक्का है। तीरंदाजी में भारत को कुल 8 मेडल की तलाश रहेगी। अमन सैनी और प्रगति की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन को हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल में उनका मुकाबला कोरिया से होगा।

अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर

टूर्नामेंट में इस शानदार आगाज के साथ भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। जापान कुल 8 मेडल के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया ने अभी 4-4-4 गोल्ड जीते हैं। इन तीनों के पास 2-2 सिल्वर और 2-2 ही ब्रॉन्ज मेडल भी हैं। भारत से नीचे हॉन्गकॉन्ग 1 मेडल के साथ पांचवे स्थान पर है।