बांगलादेश की टीम ने भारत को तीन विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। 113 रनों का पीछा करने उतरी बांगलादेश की शुरुआत अच्छी रही, शमीमा सुल्तान और आयशा रहमान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 35 अहम रन जोड़े। हालांकि, सातवें ओवर के दौरान पूनम पांडे ने अंतिम दो गेंदों पर इन दोनों को आउट कर भारतीय टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की। बांगलादेश ने अंति गेंद पर दो रन लेकर मैच अपने नाम किया। टीम की तरफ से नीगर सुल्ताना ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम फाइनल मैच में किसी तरह बांग्लादेश के सामने 113 रनों का टारगेट रख पाई। भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने सबसे अधिक 42 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर रन आउट हुईं। मंधाना के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 4 रन बनाकर जहांरा आलम की गेंद पर बोल्ड हो गई। इसके बाद टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज भी गलत शॉट खेलकर 11 के स्कोर पर अपना कैच थमा बैठी। इसके बाद अनुजा पाटिल भी मैदान पर खिलाड़ियों से बहस करने की वजह से नए नियम के मुताबिक आउट करार दी गई।
हालांकि, इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभालने का प्रयास किया। सलमा खातून की गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति बोल्ड हो गई। इसके बाद टीम ने शिखा पांडे और तानिया भाटिया का विकेट भी जल्द ही खो दिया।


बांग्लादेश को 1 ओवर में 9 रन की दरकार है। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर रुमाना ने चौका लगाया। बांग्लादेश को 4 गेंदों में 4 रन की दरकार। पांचवीं गेंद पर संजीदा कैच आउट। अगली बॉल पर रुमाना रन आउट। बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार। स्ट्राइक पर जहांआरा, डबल। बांग्लादेश ने 3 विकेट से मैच जीता।
हरमनप्रीत कौर को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली ही गेंद पर फहिमा ने चौका लगाया। अगली गेंद पर डबल। तीसरी बॉल पर फहिमा स्टंप आउट। इसी के साथ बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। क्रीज पर संजीदा आ चुकी हैं। लास्ट गेंद पर दो रन के लिए दौड़। बांग्लादेश- 100/5 (18)
फर्गाना होक को पूनम पांडे ने आउट किया। पांडे के बाद झूलन गोस्वामी भी अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास कर रही हैं। बांगलादेश को जीत के लिए 6 ओवर में जीत के लिए 47 रनों की जरूरत है।
निगर सुल्तान ने अनुजा पाटिल की पहली गेंद पर चौका लगाया। इसके साथ ही बांग्लादेश के 50 रन भी पूरे हुए। अपने दो ओवर में चार रन देने वाली एकता बिष्ट को इस मैच में अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बांग्लादेश- 54/2(11)
अनुजा पाटिल की पहले ओवर से सिर्फ दो रन आए थे, लेकिन छठे ओवर में पाटिल काफी महंगी साबित हुई। पाटिल के ओवर में शमीमा सुल्तान ने दो लगातार चोके लगाकर रन रेट को तेजी से बढ़ाया। वहीं अगले ओवर में आयशा रहमान को आउट कर पूनम पांडे ने भारत को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर शमीमा सुल्तान भी कैच आउट हुईं। बांग्लादेश- 35/2 (7)
शमीमा सुल्तान और आयशा रहमान ने बांग्लादेश को संभली शुरुआत दी। दोनों ने पहली तीन ओवर में टीम ेके लिए 15 रन जोड़े। चौथे ओवर में अनुजा पाटिल ने सिर्फ 2 रन दिए। बांगलादेश -17/0 (4)
सलमा खातून की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में भारतीय टीम में यहां से अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश में। पहली गेंद पर रन लेने की कोशिश में झूलन गोस्वामी रन आउट हुईं। तीसरी गेंद एकता ने सिंगल लेकर हरमनप्रीत को स्ट्राइक पर लाने का काम किया। अगली दो गेंदों पर चार रन। अंतिम गेंद पर हरमनप्रीत कैच आउट।
झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत अंत तक खेलना चाहेगी। खासतौर पर हरमनप्रीत को यहां से ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक खुद के पास रखना होगा। हरमनप्रीत अगर अंत तक खेलते हैं तो वह अपना अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हो सकते हैं। भारत - 97/7(18)
वेदा कृष्णमूर्ति के आउट होने के बाद तानिया भाटिया भी स्टंप आउट होकर पवेलिय लौटी। टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, एक छोर से हरमनप्रीत कौर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में। शिखा पांडे एक रन बनाकर आउट।
वेदा कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर हरमनप्रीत एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ती हुई। पिछले ओवर में दोनों ने 11 रन बटोरे। भारतीय टीम को ऐसे ही 3-4 ओवरों की जरूरत है, जिससे रन रेट में बढ़ोतरी हो सके। भारत - 59/4 (12)
जहांरा आलम की गेंद पर अनुजा पाटिल आउट। पाटिल मैदान पर किसी फील्डर से भिड़ गई, नए नियम के मुताबिक उन्हें आउट करारा दिया। भारत को चौथा झटका लगा। शुरुआत से ही इस मैच में भारतीय बल्लेबाज दबाब के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम की सारी उम्मीदें कप्तान हरमनप्रीत कौर से। हरमनप्रीत की कोशिश टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की होगी। भारत - 37/4 (9)
खदीजा के ओवर में 5 रन आए। जहांरा आलम सातवां ओवर फेंकने आईं। पहली गेंद पर सिंगल, दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने दो रन लिया। दीप्ती और मिताली पारी को संभालने की कोशिश में जुटीं। दीप्ति शर्मा खदीजा की गेंद को समझने में भूल कर बैठी और बोल्ड हो गई। भारत - 28/2 (7)
स्मृति मंधाना और मिताली राज के बीच मिस अनर्डस्टेडिंग हुई। मंधना 7 रन बनाकर आउट हो गई। भारत को चौथे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। मंधना के बाद दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी करने आई है। सलमा खातून के इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए। भारत - 13/1 (4)
नाहिदा अख्तर के पहले ओवर में भारतीय सलामी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना ने संभली शुरुआत की। पहले ओवर से सिर्फ दो रन बने। अगला ओवर सलमा खातून लेकर आईं। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना ने चौका लगाया। भारत - 8/0 (2)
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा टोटल को खड़ करने की होगी।