FIFA World Cup 2022, Wales vs Iran: फीफा विश्व कप 2022 में 25 नवंबर को ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर फुटबॉल फैंस को चौंका दिया। ईरान के अपने 44 साल के फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में यह तीसरी जीत है। खास यह है कि ईरान ने दोनों गोल इंजरी टाइम में किए। ईरान की ओर से मैच के 99वें मिनट में रुबेज चश्मी ने पहला गोल किया। दो मिनट (101वें मिनट) बाद रमीन रजियान ने एक और गोल दाग दिया।

वेल्स के वेन हेनेसी को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया। वेन हेनेसी को 86वें मिनट में रेड कार्ड दिया गया। हेनेसी ने ईरान के स्ट्राइकर तरेमी को बॉक्स के बाहर रोकने के लिए अपना पैर खतरनाक तरीके से उठाया था।

वेन हेनेसी के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

वेन हेनेसी फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में रेड कार्ड पाने वाले तीसरे गोलकीपर हैं। हेनेसी से पहले 1994 में इटली के गोलकीपर जियानलुक पेगलिउका को नॉर्वे और 2010 में दक्षिण अफ्रीका के इटुमेलेंग कूने को उरुग्वे के खिलाफ मैच में रेड कार्ड मिला था।

ईरान ने पहली बार 1978 में खेला था फुटबॉल विश्व कप (Iran 1st Participate in FIFA World Cup 44 Years Ago)

ईरान ने पहली बार 1978 में फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। तब वह 3 मैच में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया था। उसके बाद ईरान ने 1998 फ्रांस में खेले गए विश्व कप में हिस्सा लिया। तब उसने 3 में से एक मैच जीता। ईरान ने साल 2006 और 2014 में हुए विश्व कप में भी हिस्सा लिया, लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया। हालांकि, 2018 में रूस में हुए फीफा विश्व कप में वह एक मैच जीतने में सफल रहा था। अब उसने इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की।

फुटबॉल विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प

विश्व कप में ईरान के दूसरे मैच से पहले काफी तनाव पैदा हो गया जब ईरान सरकार के समर्थकों ने सरकार का विरोध करने वालों को परेशान किया और स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के झंडे, टीशर्ट और अन्य सामान जब्त कर लिए। वेल्स के खिलाफ मैच से पहले अहमद बिन अली स्टेडियम पर पर्शिया (आधुनिक ईरान) की क्रांति से पहले के ध्वज लेकर आए प्रशंसकों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। ईरान सरकार समर्थकों ने बाकियों के हाथ से ये झंडे छीनकर फाड़ दिए।

उन्होंने ‘महिला, जिंदगी, आजादी’ के नारों वाले टीशर्ट पहने प्रशंसकों को अपमानजनक शब्द भी कहे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ईरान के खिलाड़ियों ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में राष्ट्रगीत नहीं गाया था। हालांकि, उन्होंने आज राष्ट्रगीत गाया। स्टेडियम के बाहर मीडिया को इंटरव्यू दे रही तीन अलग-अलग महिलाओं को ईरान सरकार समर्थकों ने घेर लिया और इंटरव्यू में बाधा डाली।

घबराई हुई दिखीं महिलाएं

उन्होंने ‘इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान’ नारे भी लगाए। कई महिलाएं घबराई हुई दिखीं, क्योंकि इन लोगों ने फारसी में उनके खिलाफ कुछ कहा और अपने फोन पर उनके क्लोज अप फोटो भी लिए। एक महिला मरियम तो रोने लगी, क्योंकि इन लोगों ने उसके पास घेरा बनाकर उसके चेहरे की तस्वीरें ली। उसने अपने चेहरे पर ‘महिला, जिंदगी , आजादी’ नारा पुतवा रखा था।

मूल रूप से ईरान की नागरिक मरियम अब लंदन में रहती है। उन्होंने कहा, ‘हम महिलाओं के अधिकारों के आंदोलन के बारे में जागरुकता जगाना चाहते हैं। मैं यहां किसी से लड़ने नहीं आई, लेकिन ये लोग मुझ पर हमला करके मुझे आतंकवादी कह रहे हैं। मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि अगर सड़कों पर लोग मारे जा रहे हैं तो फुटबॉल कोई मायने नहीं रखता।’